लौरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा चलाया गया पक्षी बचाओ अभियान। - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

लौरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा चलाया गया पक्षी बचाओ अभियान।

लौरिया:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा चलाया गया पक्षी बचाओ अभियान


पक्षी बचाओ अभियान के तहत छतों पर दाना पानी डालें:सुजीत

लौरिया:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया द्वारा चलाया गया पक्षी बचाओ अभियान जिसके अंतर्गत इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी एवं दाना का वितरण नया टोला लौरिया के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में  किया गया। इसके अलावा लौरिया प्रखंड के कई जगह  पर भी पानी एवं दाना की व्यवस्था किया गया लौरिया थाना स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पक्षियों के लिए जलपात्र एवं दाना की व्यवस्था विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व करते हुए नगर संयोजक सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्रसंघ सुजीत मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य इस भीषण गर्मी में त्रस्त है इसी प्रकार बेजुबान पक्षी भी भीषण गर्मी से परेशान हैं मनुष्य इससे बचाव के लिए  एसी, पंखा कई प्रकार के साधनों का उपयोग करता है लेकिन पक्षियों के लिए कुछ भी नहीं करता है|
 इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पक्षी बचाओ अभियान के तहत पक्षियों को पानी एवं दाना की व्यवस्था करने का कार्य कर रही है । वहीं नगर सह संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ समाज हित के लिए कार्य करती है पक्षी बचाओ अभियान भी इसी कार्यक्रम का एक हिस्सा है। मौके पर कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार आनंद अनुराग संतोष नीतीश उत्कर्ष पल्लवी शुभम अंकुर तस्मिया खुशी अंजलि अभिषेक समर आराध्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं  छात्र उपस्थित रहे।





रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news पश्चिम चंपारण

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here