शहडोल(मध्यप्रदेश): आयें सब लोग ठानें, अपना नगर शहडोल बने सबसे साफ और सुन्दर- आयुक्त श्री जे.के.जैन आयुक्त, कलेक्टर,नगर पालिका अध्यक्ष सहित समाज के सभी वर्गो ने संहाली झाडू, तपती दोपहरी में किया श्रमदान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

शहडोल(मध्यप्रदेश): आयें सब लोग ठानें, अपना नगर शहडोल बने सबसे साफ और सुन्दर- आयुक्त श्री जे.के.जैन आयुक्त, कलेक्टर,नगर पालिका अध्यक्ष सहित समाज के सभी वर्गो ने संहाली झाडू, तपती दोपहरी में किया श्रमदान

शहडोल(मध्यप्रदेश):आयें सब लोग ठानें, अपना नगर शहडोल बने सबसे साफ और सुन्दर- आयुक्त श्री जे.के.जैन आयुक्त, कलेक्टर,नगर पालिका अध्यक्ष सहित समाज के सभी वर्गो ने संहाली झाडू, तपती दोपहरी में किया श्रमदान 


शहडोल - समाज एवं शहर में रहने वाला हर व्यक्ति ठान ले तो दुनिया में कोई कार्य असंभव नही है। आइये हमस सब लोग ठानें तथा अपने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें, शहडोल जिले की छवि में चार चांद लगायें। यह अपील आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने आज जिले के व्यापारियों,सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. के विद्यार्थियों, नगरपालिका के पार्षदों, शासकीय सेवकों, जन अभियान की सहयोगी स्वयं सेवी संस्थाओं, पत्रकारों तथा समाज के सभी वर्गो के साथ चिलचिलाती धूप में कलेक्टर कार्यालय से लेकर पुराने बस स्टैण्ड एवं अम्बेडकर चैराहा तक चलाये गये सफाई अभियान के दौरान कही। आयुक्त श्री जैन, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव तथा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने आम जनता के साथ गली-गली में फैले कचरे की सफाई की तथा आम जनता एवं व्यापारियों से नगर के इस सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया।आयुक्त श्री जैन ने कहा कि स्वच्छता व्यक्तिगत विषय है, इसके महत्व को हमें स्वयं समझना होगा तथा अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी समझाना होगा और अपने जीवन में भी उतारना होगा। उन्होने कहा कि प्रकृति ने शहडोल नगर को सब कुछ दिया है, जब देष के कई भागों में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, तब हमारे पास बडी संख्या में तालाब हैं, कुंए हैं। इन्हे हमें संरक्षित करने की जरुरत है।

 आज प्रषासन, जन प्रतिनिधि एवं समाज सहित सभी मिलकर काम कर रहे हैं, अल्प समय की सूचना पर लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं, यह एक सुखद पहलू है, जिसे हमें आगे भी बनाये रखना है। धीरे -धीरे समाज एवं शहर के हर नागरिक कि यह जिम्मेवारी अपने हांथों में लेनी चाहिए। वहीं से गंदगी करने वालों को दण्ड मिलना चाहिए। सभी दुकानदार जिस तरह से अपने दुकान के भीतर सफाई रखते हैं , उसी तरह बाहर भी सफाई रखें, सभी दुकानों में कूडादान हो, पालीथीन का प्रयोग नहीं हो।  आयुक्त श्री जैन ने कहा कि सफाई में लक्ष्मी का वास होता है, सफाई करें देखें अपने आप आय बढेगी, संपत्तियों की कीमत बढने लगेंगी । शहर विकास एवं तरक्की के नये पायदान भरने लगेगा। आपने यह भी स्पष्ट किया कि समझाइष के बाद भी जो लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आयेंगे, उनके खिलाफ प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही भी की जायेगी।

कमिष्नर ने कहा कि आज प्रातःकाल नगर में भ्रमण के दौरान खाद्य दुकानों में खराब एवं वासी सामग्री विक्रय हेतु पायी गयी, कुछ दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण भी बनाये गये हैं। अब यह क्रम सतत चलेगा, कडी कार्यवाहियां होंगी, जो जिम्मेवार अधिकारी कार्यवाही में कोताही करेंगे या लापरवाही करेंगे, उनकी विभागीय जांच, निलंबन और सेवा से पृथक करने की कार्यवाही भी की जायेगी।



रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news  मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here