मऊ: अपने द्वारा गोद लिए गये गांव खुखुंदवा का गुरुवार की सुबह साढे सात बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ आठवी बार दौरा किया गया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

मऊ: अपने द्वारा गोद लिए गये गांव खुखुंदवा का गुरुवार की सुबह साढे सात बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ आठवी बार दौरा किया गया

मऊ: अपने द्वारा गोद लिए गये  गांव खुखुंदवा का गुरुवार की सुबह साढे सात बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ आठवी बार दौरा  किया गया

कोपागंज   ( मऊ ) :      अपने द्वारा गोद लिए गये  गांव खुखुंदवा का गुरुवार की सुबह साढे सात बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ आठवी बार दौरा  किया गया । सबसे पहले उन्होंने आगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया व छात्रो की कम उपस्थिति पर सम्बंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए छात्रो की सख्या बढ़ाये जाने का निर्देश देते हुए अतिकुपोषित बच्चों को फल वितरित किया । वही गांव में बन रहे शौचालयो के अब पूर्ण न होने पर सभी के विरूद्व कार्यवाही किये जाने की चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का फरमान सुनाया ।गांव के मुसहर बस्ती में जगह जगह गन्दगी होने व बस्ती का पानी न निकलने की शिकायत के बाद भी जिलाधिकारी द्वारा उक्त बस्ती में न जाकर सिर्फ प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही का निर्देश अधिकारियो को देकर चले जाने से  खिन्न बस्ती के लोगो ने एक जगह जमा गन्दे पानी को  स्वंम निकालते हुए शासन प्रशासन के विरूद्व जमकर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन कर आक्रोश जताया ।
   
कोपागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत खुखुंदवा को ओडीएफ गांव घोषित किया जाना है । जबकि उक्त गांव स्वंम जिलाधिकारी का गोद लिया गांव है ।उक्त गांव को कुल 265 शौचालय पूरे गांव में बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन अब तक प्रशासन के तमाम आदेश व निर्देश के बाद भी मात्र 200 ही शौचालय बन सके  है जबकि अभी भी 65 शौचालय बनने है इसे जिलाधिकारी ने काफी गम्भीरता से लेते हुए सभी को जमकर फटकारा व एक हफ्ते के अंदर सभी अधूरे शौचालयो को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का फरमान सुनाया । वही जिलाधिकारी  गांव में बने आगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया  केंद्र में छात्रो की कम उपस्थिति पर विभागीय  कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी जताया और अधिक छात्रो की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश देते हुए अतिकुपोषित बच्चों को स्वंम अपने हाथो फल दरिया आदि का वितरण किया । वही मुसहर बस्ती में जगह जगह गन्दगी व बस्ती का गंदा पानी न निकलने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त नाली का प्रस्ताव बना रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश देते हुए उक्त बस्ती में न जाकर वापस चले जाने से खिन्न बस्ती के लोगो ने स्वंम अपने हाथों गन्दे नाली से  जमा पानी को निकलते हुए जमकर शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेवाजी कर आक्रोश जताया । विरोध प्रदर्शन करने वालो में सुनीता देवी  देवंती  फूलमती  राजेन्द्र  उमेश नीलम रीता  पुष्पा अवधेश कैलाश  लोचन  वीरजू सहित अनेको रहे । इस दौरान डीपीआरओ शेषनाथ पांडेय डीडीओ विजय शंकर राय नायब तहसीलदार शशिभूषण पाठक एडीओ पंचायत शीत कुमार सिंह संजीव सिंह सचिव शिव कुमार लाल श्रीवास्तव के अलावा अन्य ब्लाक कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे ।




रिपोर्ट सिद्धार्थ मौर्या ibn24x7news मऊ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here