नरकटियागंज:-भूमि विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में डॉ. नौशाद समेत कई अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

नरकटियागंज:-भूमि विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में डॉ. नौशाद समेत कई अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं

नरकटियागंज:-भूमि विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में डॉ. नौशाद समेत कई अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं

गैरमजरुआ जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई हिंसक संघर्ष के सम्बन्ध में  डॉ० नौशाद ने उसपर अपनी दावेदारी बताया

 नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडल शिकारपुर थाना क्षेत्र के के डी० के० शिकारपुर पंचायत के महम्मदपुर गाँव में आम गैरमजरुआ जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई हिंसक संघर्ष के सम्बन्ध में  डॉ० नौशाद ने उसपर अपनी दावेदारी बताया, जबकि पंचायत द्वारा जमीन की पैमाइश गुरुवार को होनी थी. उपर्युक्त भूमि विवाद का मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है. इसके पूर्व भी उस जमीनी का विवाद हुआ था जिसको लेकर पंचायती हुई, अलबत्ता कोई हल नहीं निकला. डॉ० नौशाद के अनुसार कितनी बार सरपंच व अंचलाधिकारी से मिल चुके हैं, लेकिन इस समस्या का कोई उचित समाधान नहीं हो सका. एकबार फिर इस समस्या को लेकर जब हम लगभग 11 बजे गाँव पहुँचकर जमीन की पैमाइश कराने का कार्य जारी था, तभी दूसरे पक्ष ने डॉ. नौसाद पर धावा बोल दिया. उसके बाद ईट व पत्थर चलने लगे, उस दौरान कुछ लोग घायल हो गए, जिनमें गोविन्द,  टीपू, नसीम, जीशान व जरीना को चोटें आईं और मोबाइल वगैरह टूट गया.  उस दौरान काम कर रहे मजदूरों को भी चोटें आईं.  दूसरी तरफ जलालुउद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, अर्फुद्दीन अंसारी व ग्रामीणों का कहना है कि पंचायती रविवार के दिन होने वाली थी, लेकिन डॉ० नौशाद अपने गुर्गों के साथ गाँव में पहुँचे और जमीन पर अपना मालिकाना हक दिखाते हुये और जमीन की पैमाइश भी कराने लगे, पहले तो पंचायती करके मामला को शांत कराने पहल की गई, लेकिन उसे डॉ० नौशाद मानने से इंकार कर गये. उन्होंने कुछ गुंडे को बुला कर स्थिति को बिगाड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल से पन्द्रह-बीस की संख्या में आये लोगों ने लाठी  से जमकर मारपीट किया, जिससे जलालुद्दीन और सरफुद्दीन का सर फट गया. इसके अतिरिक्त उनको काफी गंभीर चोटें आईं. उसके बाद घायलों को लेकर ग्रामीण ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गए जहाँ  उनका उपचार किया गया.  उपचार के दौरान घायलों ने बताया कि डॉ० नौशाद के घर को ग्रामीणों ने घेर रखा है.  उक्त घटना स्थल शिकारपुर पुलिस पहुंची और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया. उसके आलावे पंद्रह लोगों को हिरासत में ले लिया.  पुलिस की गिरफ्त में गाँव की मस्जिद के इमाम अब्दुल रहमान तथा मारपीट में पहल करने वाले डॉ० नौशाद आलम को  शिकारपुर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.  पुलिस मामले की जाँच पड़ताल चल रही है. इस बावत थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद के अनुसार मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध समुचित विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी|





रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here