- ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, June 3, 2018

बेतिया ।

जिला पदाधिकारी के आदेश पर बगहा 2 के सीओ पर काम में लापरवाही बरतने के कारण परपञ कः गठित।


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार



जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने बगहा 2 के सीओ के विरुदध इनके काम के में लापरवाही बरतने के आरोप में तथा आदेश की अवहेलना करने में बुरी तरह फंस गए हैं। कर्तव्यहीनता क्यों कार्य में लापरवाही के मामले में सीईओ श्री राम उराव के खिलाफ परिपत्र क गठित किया गया है इन पर आरोप है कि अंचलाधिकारी द्वारा वर्ष 2016 17 में कुल 24 नामांतरण वादों में दाखिल खारिज अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी इच्छा अनुसार आदेश पारित किया था जो विभागीय नियम के अनुकूल नहीं है। अभियान जलनिस्सारण अंतर्गत अतिक्रमित संरचनाओं को अतिक्रमित मुक्त कराने जमाबंदी पंजी के कंप्यूटराइजेशन कार्य लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों में अभिरुचि नहीं लिया गया है इन पर अलग से और आरोप है कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए अनियमितता की है जो सरकारी प्रावधानों के विपरीत है। नामांतरण वादों के निष्पादन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत प्रावधानों के विपरीत कार्य किया गया है जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण ने परिपत्र का गठन करने का आदेश निर्गत किया है तथा इस आदेश के अंतर्गत तो बिहार सरकार के उच्च विभाग के पदाधिकारियों को स्कूल इसकी लिखित सूचना देने की आदेश भी दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बगहा-२ के अंचलाफिकारी के विरुद्ध कई बार स्पष्टीकरण पूछा गया है मगर इन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है जिससे इनकी लापरवाही और कर्तव्यहीनता का धोतक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here