नरकटियागंज: मनियारी-विक्रमपुर सड़क निर्माण कार्य 49 लाख रुपये की लागत से होगा संपन्न - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

नरकटियागंज: मनियारी-विक्रमपुर सड़क निर्माण कार्य 49 लाख रुपये की लागत से होगा संपन्न

नरकटियागंज:-मनियारी-विक्रमपुर सड़क निर्माण कार्य 49 लाख रुपये की लागत से होगा संपन्न

  नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत कुकुरा पंचायत के मनियारी गाँव में मनियारी अस्पताल से विक्रमपुर गाँव को जाने वाली सड़क का निर्माण गाँव टोला सड़क संपर्क योजना के होने जा रहा है. इस सड़क का निर्माण कार्य विधायक विनय वर्मा के प्रयास से संभव हो सका है. कुकुरा से विक्रमपुर जाने वाली 700 मीटर लम्बी सड़क 49,00,000 रुपये (49 लाख रूपये) की लागत से बनने जा रहा  हैं. सोमवार की शाम कुकुरा में इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायाक विनय वर्मा ने ग्रामीणों के समक्ष किया. इस अवसर पर ग्राम वासियों का कहना था कि आज तक उनके गाव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ, लेकिन विनय वर्मा के विधायक बन जाने के बाद उनके गाव में बिजली और सड़क दोनों दिखने लगा है. सड़क के शिलान्यास के उपरांत वहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर है|
 विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसी सड़क नहीं बचेगी जिसका निर्माण नही होगा. हाँ, यदि कोई सड़क मेरे संज्ञान में नहीं आती तो आप लोग बेहिचक मेरे सेलफोन पर मुझे बताया करे. समस्या का समाधान कराने की दिशा में हमेशा सकारात्मक प्रयास करता रहूँगा. उन्होंने कहा कि चनपटिया सेंटर से कुकुरा जाने वाली पुल में जल्द ही काम लगेगा. इसके लिए उन्होने मानियारी के एस डी ओ (सिंचाई) से वार्ता किया है और स्वयं त्रिवेणी नहर पर बनाये पुल का निरिक्षण किया है. सड़क शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान वत्सल वर्मा  गुल्ली खान, मोहम्मद शमशेद, मोहम्मद शेनवाज़, भारत राय, नवल राय, रविन्दर पांडेय, विनय ठाकुर, संजीव तिवारि, रामेश्वर खुश्वाहा, नरेंदर यादव, सुनील कुमार, मनोज चौबे और अन्य विधायक के साथ रहे।





रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here