पश्चिमी चम्पारण - शिक्षा विभाग के क्वालिटी रैंकिंग पर TSUNSS गोपगुट ने हर्ष व्यक्त कर दी शुभकामनाएं - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 14, 2017

पश्चिमी चम्पारण - शिक्षा विभाग के क्वालिटी रैंकिंग पर TSUNSS गोपगुट ने हर्ष व्यक्त कर दी शुभकामनाएं

Ibn24x7news दिवाकर पश्चिमी चम्पारण

पटना:-  TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (गोपगुट) के प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक ने शिक्षा विभाग द्वारा पढाई में सभी जिले की रैंकिंग सिस्टम की सराहना करते हुए इसे स्वागतयोग्य बताया !
इसकी सूचना संघ के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार "राउत" ने दी ! उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह का कार्य काबिले तारीफ है !शिक्षकगण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतू कृतसंकल्पित है लेकिन सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर, उनकी उपेक्षा कर, गैर शैक्षणिक कार्य करा के शिक्षकों का आर्थिक, मानसिक शोषण कर उनको प्रताडित कर रही है जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही ! सरकार शिक्षकों को सम्मान, माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय "समान काम समान वेतन" का लाभ व RTE के अनुसार शिक्षक छात्र अनुपात, समान स्कूलिंग, समान शिक्षा प्रणाली को पूर्णतः लागू कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करते हुए  शैक्षणिक एवं विभागीय बाधाओं को दुर कर दे तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में और भी निखार आएगा तथा राज्य शिक्षा के मामले में देश दुनिया में पुनः सर्वोच्च प्राप्त करेगा ! *ज्ञातव्य है कि विभिन्न पैरामीटर्स पर सभी जिलों को रैंकिंग देने के बाद बेगूसराय को निर्धारित 100 मार्क्स में से सबसे ज्यादा 55 नंबर मिले हैं ! बेगूसराय के बाद क्रमशः पश्चिम चंपारण. सीतामढ़ी, जमुई, खगड़िया, पूर्वी चंपारण और दरभंगा हैं*.
इस रैंकिंग में सबसे नीचे जहानाबाद रहा है, जिसे 34 नंबर मिले हैं. नोटिस करने वाली बात यह है कि इस रैंकिंग में कुल 7 जिलों को ही 50 या उससे ऊपर मार्क्स मिले हैं। TSUNSS संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बेगुसराय जिला प्रभारी राजू सिंह सहित जिला कमिटी ने रैंकिंग में बेगुसराय को प्रथम स्थान आने पर जिले के सभी शिक्षकों, शिक्षा पदाधिकारी के प्रति बधाई, धन्यवाद प्रकट किया ! साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा रैंकिंग में पश्चिम चम्पारण जिले को दूसरा स्थान आने पर TSUNSS संघ के पश्चिम चम्पारण जिला प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय सहित राज्य कार्यकारिणी सदस्य औरंगजेब रजा, जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश, महासचिव राजेश कुमार राय, सह संयोजक अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, सचिव त्रिभुवन पाण्डेय, प्रवक्ता शुभनारायण सोनी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शुभलक्ष्मी महाराज, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी  ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिले के सभी शिक्षकों, शिक्षा पदाधिकारी के प्रति बधाई धन्यवाद प्रकट किया ! मीडिया को इसकी सूचना संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार "राउत" ने दी !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here