Ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
बगहा:- बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के द्वारा आयोजित किये 21 नवंबर 2017 का वह दौड़ ,जो बगहा अनुमंडल के बाबा भूतनाथ कॉलेज के प्रांगण में सेना और दरोगा की बहाली की तैयारी में जुटे बच्चों की हौसला अफजाई के लिए नैतिक जागरण मंच ने सेमीफाइनल और फाइनल दौड़ का आयोजन कर उन बच्चों की हौसला अफजाई की।
आयोजन को लेकर नैतिक जागरण मंच को पूर्ण विश्वास था कि हमारा प्रयास बेकार नहीं जाएगा। निश्चय ही हमारे क्षेत्र के बच्चे सफलता को प्राप्त करेगें और हमारे शहर का नाम रौशन करेंगे ।और आज वही हुआ जिसकी हमें आशा थी । याद कीजिए ये उन्हीं बच्चों की तस्वीर है जिन्होंने नैतिक जागरण मंच बगहा द्वारा आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और विजित होने पर अपने सर्टिफिकेट और मेडल को हवा में लहरा रहे हैं। इन चित्रों को ध्यान से देखिए इन में बगहा के दो होनहार विशाल कुमार मिश्र और मंजीत ठाकुर आप को सामने ही दिखाई दे रहे हैं ।जिन्होंने कल मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना की बहाली के लिए हो रहे दौड़ में बाजी मारी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप इन दोनों बच्चों के सुखमय और शीघ्र ही देश सेवा में जुडने की जज्बात के लिए आशीर्वाद दीजिए ताकि वे मेडिकल और अन्य जांच में भी सफल हो।
..............आपकी सेवा में तत्पर आपका नैतिक जागरण मंच आपका आभारी है।
बगहा:- बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के द्वारा आयोजित किये 21 नवंबर 2017 का वह दौड़ ,जो बगहा अनुमंडल के बाबा भूतनाथ कॉलेज के प्रांगण में सेना और दरोगा की बहाली की तैयारी में जुटे बच्चों की हौसला अफजाई के लिए नैतिक जागरण मंच ने सेमीफाइनल और फाइनल दौड़ का आयोजन कर उन बच्चों की हौसला अफजाई की।
आयोजन को लेकर नैतिक जागरण मंच को पूर्ण विश्वास था कि हमारा प्रयास बेकार नहीं जाएगा। निश्चय ही हमारे क्षेत्र के बच्चे सफलता को प्राप्त करेगें और हमारे शहर का नाम रौशन करेंगे ।और आज वही हुआ जिसकी हमें आशा थी । याद कीजिए ये उन्हीं बच्चों की तस्वीर है जिन्होंने नैतिक जागरण मंच बगहा द्वारा आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और विजित होने पर अपने सर्टिफिकेट और मेडल को हवा में लहरा रहे हैं। इन चित्रों को ध्यान से देखिए इन में बगहा के दो होनहार विशाल कुमार मिश्र और मंजीत ठाकुर आप को सामने ही दिखाई दे रहे हैं ।जिन्होंने कल मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना की बहाली के लिए हो रहे दौड़ में बाजी मारी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप इन दोनों बच्चों के सुखमय और शीघ्र ही देश सेवा में जुडने की जज्बात के लिए आशीर्वाद दीजिए ताकि वे मेडिकल और अन्य जांच में भी सफल हो।
..............आपकी सेवा में तत्पर आपका नैतिक जागरण मंच आपका आभारी है।
No comments:
Post a Comment