फैजाबाद गन्ना की पर्ची न आने से किसान मायूस कैसे हो गेहूं की बुआई - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 17, 2017

फैजाबाद गन्ना की पर्ची न आने से किसान मायूस कैसे हो गेहूं की बुआई

Ibn24x7news संवाददाता-मो0 आलम शेख फैजाबाद

 फैजाबाद:;-- गन्ना किसानो को गन्ना लौत पार्ची न मिलने से
गेहूं बुवाई प्रभावीत हो रही है मिल गन्ना पेराई 20नवम्बर को बलरामपुर
शुगर मिल रौजागाव शुरु हुई थी और माह दिसम्बर आधे से ज्यादा समय बीत चुका है केवल अगेती प्रजाति के गन्ने की ही पर्ची निकाली जा रही है जबकि सामन्य गन्ने व रिजेक्ट गन्ने की पर्ची न निकलने से किसानो का गन्ना नही बिकने कारण किसानों का खेत खाली नही हो  पा रहा जिससे गेहूँ की बुवाई का  समय बीतता जा  रहा है जिससे किसानो पर संकट व मायूसी छाई हुई है औऱ किसानो का कहना की अगर हम लोगो को समय से गन्ना तौल पर्ची नही मिलती है तो किसान गेहूँ की
बोवाई नही कर पायगे तो किसानो को गेहूँ व भूसा जनवारों  के लिए न होने पर
अन्न व चारे का संकट खड़ा होगा जिससे किसानो को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ सकता है वहीं तमाम किसानों का यह भी कहना है कि जिसकी पहुंच है उसी की गन्ना पर्ची आती है जिसकी पहुंच नही है उसकी गन्ना पर्ची नही आती है।जिससे किसान पूर्व ब्लाक प्रमुख   मु0 अहमद शम्मू , बी डी सी, मो० मुस्लिम, उदय राज ,बी डी सी राम देव यादव, दिनेश चन्द्र वर्मा ,जहीर अहमद, रहमान खानएडवकेट ,मो0 असलम, शत्रहोन यादव, डेलीगेट राम सहारे, डेलीगेट राम जी वर्मा व
मु0 मुबारक प्रधान आदि लोगो ने प्रशासन से माग की है कि गेहू की बुवाई के अति शीघ्र गन्ना किसानों सभी प्रजातियो की गन्ना पर्ची  मुहय्या कराये
जाने की माग की है ताकि गेहू की बुवाई समय से की जा सके |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here