बरेली केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री सन्तोष गंगवार ने रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों के पीएफ भुगतान के सर्टिफिकेट बांटे - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 17, 2017

बरेली केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री सन्तोष गंगवार ने रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों के पीएफ भुगतान के सर्टिफिकेट बांटे

Ibn24x7news सौरभ पाठक


बरेली. एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों को केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार की पैरवी से 18 साल के बाद पीएफ का भुगतान मिल रहा है.
केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि यह पैसा बास्तव में मजदूरों का है. इसमे सरकार का योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि दिन रात मेहनत करने वाले मजदूर का पैसा इतने समय बाद मिले यह तकलीफ की बात है.  गंगवार ने कहा कि अब उसी 1300 एकड़ जमीन पर उधोग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. यह बातें आज केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आई बीआर आई में आयोजित कार्यक्रम में रबड़ फैक्ट्री के 1290 कर्मचारियों में से आज पहली क़िस्त के रूप 950 लोगो को बकाया पीएफ  का  प्रमाण पत्र दिया गया.इन सब कर्मचारियों के खाते में कल शाम तक पैसा पहुंच जायेगा।उन्होंने कहा कि रबड़ फैक्ट्री बन्द होने से उन्हें आज भी काफी दुख है। बता दे की अक्टूबर 1998 में सिंथेटिक एंड कैमिकल जो रबड़ फैक्ट्री के नाम से जानी जाती थी. फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों को बगैर पीएफ भुगतान किये बंद कर दी थी.इसके बाद से कर्मचारी पीएफ की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएफ मंत्रालय के आयुक्त डॉ पीवी जाय रहे।

कार्यक्रम में मेयर डॉ उमेश गौतम,आँवलासांसद धर्मेंद्र कश्यप,शहर विधायक अरुण कुमार, नवाबगंज विधायक केशर सिंह,मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा,फरीदपुर विधायक डॉ श्याम बिहार सिंह, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल,बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, भाजपा नेता गुलशन आनन्द अपर भविष्य निधि आयुक्त गौतम दीक्षित समेत कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here