भेलसर (फैजाबाद) - नारी शशक्तिकरण व् जागरूकता अभियान व् पॉवर ऐंजल के तहत क्षेत्राधिकारी ने किया छात्राओं को जागरूक - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 6, 2017

भेलसर (फैजाबाद) - नारी शशक्तिकरण व् जागरूकता अभियान व् पॉवर ऐंजल के तहत क्षेत्राधिकारी ने किया छात्राओं को जागरूक

संवाददाता-मो0 आलम शेख भेलसर फैजाबाद


भेलसर(फ़ैज़ाबाद)छात्राओं में सुरक्षा का विश्वास दिलाने के नज़रिए से क्षेत्राधिकारी रूदौली धनंजय सिंह कुशवाहा व् कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह यादव ने स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रूदौली में छात्राओं में सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए किया जागरूक।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी रूदौली व् कोतवाल रूदौली ने स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में पहुँच कर छात्राओं से मुखातिब होकर कहा कि घर से कॉलेज तक आने रास्ते में कही कोई युवक उनसे छेड़ छाड़ कर रहा हो या छींटा कसी करता हो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें या 1090 पर सूचना दे ऐसे लोग बख्शे नहीं जायेंगे।उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति  पीछे पीछे आरहा है या कोई रूपट्टा पकड़ ले तो यह भी अपराध की श्रेणी में आता है उन्होंने आगे कहा कि जब कोई महिला काम के लिए घर से बाहर निकलती है तो उसे बहुत सी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है ऐसे डर कर घर ना बैठे बल्कि डट कर सामना करे।

बहुत सी घटनाएं होती है और लोग लोक लज्जा के डर से शिकायत नहीं दर्ज कराते है ऐसे में दोषियों के हौसले और भी बढ़ते हैं इसलिए छात्राएं व् महिलाएं जागरूक होकर आगे बढ़ें।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्राएं पॉवर वोमेन बने कराटे आदि सीख कर जागरूक हों ऐसी छात्राओं को यहाँ से महिला सम्मान प्रकोष्ठ भेजा जायेगा और ऐसी छात्राएं विशेष पुलिस अधिकारी की हैसियत से भी काम कर सकेंगी और उनको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।इसपर 4 छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया जिनमे निधि कक्षा 11,लक्ष्मी राठौर कक्षा 10,दुर्गावती कक्षा 10 व् अंजनी गौतम कक्षा 10 शामिल हैं।

कोतवाल रूदौली ने कहा कि अब मनचलों की खैर नहीं है जगह जगह पुलिस चेकिंग करेगी यदि कोई कन्या स्कूल के रास्ते में स्कूल खुलने व् छुट्टी के वक़्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया महिला सुरक्षा हेतु महिला उपनिरीक्षक रेखा देवी को एंटी रोमियो दल का प्रभारी बनाया गया है जो ऐसे लोगों पर कड़ी नज़र रखेंगी।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज किला विनोद कुमार सिंह,रामानुज तिवारी,गायत्री देवी,निशि श्रीवास्तव,इशरत जहां,नसरीन बानो, कमर बानो सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व् महिला आरक्षी मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here