लखीमपुर खीरी - गायत्री इन्टर कालेज निघासन की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 10, 2017

लखीमपुर खीरी - गायत्री इन्टर कालेज निघासन की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

IBN News24×7मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी



*निघासन खीरी:-**अपनी मेहनत की वजह से एक अच्छे मुकाम को हांसिल करने वाला निघासन क्षेत्र का सबसे अधिक छात्रों की संख्या में शोभायमान गायत्री इंटर कालेज जनपद के अच्छे कालेजों में गिना जाता है*

*तहसील निघासन के समस्त कालेजों में गायत्री इंटर कालेज के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शिखर पर रहता है।*

*यहां के छात्र व छात्राएं होनी वाली प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।*

*अभी बीते दिन द्वारिका प्रसाद गायत्री इन्टर कालेज मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल की छात्राओं ने भारी संख्या मे भाग लिया।रंगोली मे भाग लेने वाली प्रतिभागियों को विद्यालय की तरफ से पुरष्कृत भी किया गया।*

*बताते चलें कि कस्बे के पलिया रोड पर स्थिति द्वारिका प्रसाद गायत्री इन्टर कालेज मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता मे कक्षा 10, 11,12, की छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया। अति सुन्दर संयुक्त रुप से छात्राओं ने रंगोलियां बनाई।*

*रंगोली से प्रसन्न होकर कालेज की तरफ से सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार दिया जायेगा।*

*विद्यालय के तेजतर्रार व मृदुभाषी व्यवस्थापक विद्याभूषण सिंह ने बच्चों की कलाकारी को जमकर सराहा।*

*रंगोली प्रतियोगिता विद्यालय के अध्यापक राजेश जोशी की देख रेख मे आयोजित की गयी। रंगोली बनाने में छात्रा सुनैना दिवाकर ,सुलेखा राजपूत, पल्लवी त्रिपाठी, प्रिया पाण्डेय, रनजीत कौर,शिवानी वर्मा आदि तमाम छात्राओं ने भाग लिया।*

*इस दौरान गायत्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद सिंह, एसएमडी के प्रधानाचार्य अंकुर पांडेय व स्कूल के लिपिक सुमित पांडेय के साथ स्कूल का स्टाप भी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here