लखीमपुर खीरी - विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 10, 2017

लखीमपुर खीरी - विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

Ibn24x7news मो0  अशलम लखीमपुर खीरी


*बगैर अधिकारों को जाने उन्हें हासिल नहीं किया जा सकता-आमिर रज़ा*
खीरी टाउन खीरी। खीरी विकास समिति व लवली वेलफेयर सोसाइटी  की तरफ से विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रजा पम्मी ने कहा कि हमारे संविधान ने हमे जो अधिकार दिए है सबसे पहले हमे उन्हें जानने की ज़रूरत है क्यूंकि उन्हें जाने बगैर उन्हें हासिल नही किया जा सकता। अज्ञानता के कारण ही हमे शिक्षा, पानी और चिकित्सा जैसी बुनियादी ज़रूरतो से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत है कि हम अपने अधिकारो के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करे। सभा में फातिमा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ0 नज़र ने कहा की हमे अपने अधिकारों के साथ साथ अपनी ज़िम्मेदारी भी समझना चाहिए क्यूंकि जितना समाज पर हमारा हक है उतना ही हम पर भी समाज का हक है। लवली वेळफेयर सोसाइटी की सचिव नसरीन फातिमा ने कहा लवली वेलफेयर सोसाइटी का लक्षय ही लोगो को उनके हुकूक के लिए जागरूक करके उनके हक के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने महिलाओ से अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ मुखर होने की अपील की। समाज सेवी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज हमे हमारे अधिकारो से दूर रख कर ज़िम्मेदार लोगो की ज़िम्मेदारी खास करके राजनेता हमे जाति धर्म के चकर में फंसा कर सिर्फ अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने तक सीमित है। इस मौके पर समिति से फ़ज़ल मोहम्मद यूनुस, अनस अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here