बहराइच कोटेदार के आतंक से परेशान ग्रामीण जनता - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, December 19, 2017

बहराइच कोटेदार के आतंक से परेशान ग्रामीण जनता

  Ibn24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच

बहराइच नानपारा कोतवाली अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चंदनपुर बढयाकला  के गोटेदार ने पार कर दी हद दबंगई की अपने आपको खुद को संविधान बना कर चाहने वाला एक कोटेदार समझता है आज कई दिनों से ग्रामीण जनता सरकार के द्वारा दिए जाने वाले राशन की अपेक्षा में अपना राशन कार्ड लेकर उसके दरवाजे का चक्कर काट रहे हैं सुबह से शाम तक बेचारे दरवाजे पर खड़े रहते हैं और शाम को भूखे पेट में वापस आना पड़ता है नौबत यहाँ तक आ पहुंची है की मकई घर से भुनवा कर लाते हैं और उसी को खाकर पानी पीकर पूरा दिन खड़े खड़ेे दरवाजे पर काट देते हैं फिर भी बेरहम कोटेदार अपनी जल्लाद पना से बाज नहीं आता है ग्रामीण जनता कोटेदार के आतंक से तंग आकर मीडिया के माध्यम से शासन से प्रशासन तक अवगत कराने का प्रयास कर रही है
कोटेदार की दबंगई हद से पार
ये कोटेदार जिसका नाम इरफान खान है चन्दनपूर बढ़ाइयाकला जिला बहराइच की है ये लोगो को इतना परेशान करता है की बेचारे भूखोमर रहे है सुबह से शाम तक रोकता है औऱ शाम को कहता कल आना जब फ़िर गाँव के लोग दूसरे दिन जाते है तो फ़िर वहीँ काम लोग बहुत परेशान हो चुके है और हद तो तब हुई जब कोटेदार ने गला पकड़ लिया और धक्का देकर मरना चाहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here