सुपौल - सभी पचायत ओडीएफ बन सके कोषांग का हुआ गठन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 7, 2017

सुपौल - सभी पचायत ओडीएफ बन सके कोषांग का हुआ गठन

Ibn24x7news रिपोटर ललन कुमार निराला



निर्मली (सुपौल) प्रतिनिधि:- मुख्यालय स्थित नगर भवन में ओडीएफ को लेकर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व उत्प्रेरकों की एक बैठक गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि निर्मली प्रखंड की तरह मरौना प्रखंड को भी ओडीएफ बनाने की दिशा में सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा तभी मरौना प्रखंड के सभी पंचायत ओडीएफ बन सकेंगे. बैठक में शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर कोषांग का गठन किया गया. तदुपरान्त उपस्थित पदाधिकरियों को निर्देश दिया गया कि राशि भुगतान हेतु जांच प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध करावें. पूर्ण रूप से शौचालय निर्माण कर नियमित प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को ही मद की राशि का भुगतान किया जाय. निर्मली प्रखंड में 14513 लक्ष्य है जिसमें 13554 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 985 आवेदन लम्बित है. लंबित आवेदन को पंचायतों में आमसभा द्वारा पारित कर वैसे लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया जाये. वहीं मरौना में 23414 लक्ष्य है जिसमें 14441 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 791 का भुगतान हो चुका है. मौके पर डीसीएलआर अखिलेश्वर वर्मा, बीडीओ मो. मोईनुद्दीन, बीईओ परमानंद यादव, शिवजी मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार व रामानंद दास सहित मुखिया व जनप्रतिनिधि व उत्प्रेरक उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here