फैजाबाद - चौदहवाँ वित्त गाँव के विकास के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा मवई ब्लाक के लगभग एक दर्जन गाँव के खाता संचालन पर लगी रोक - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 8, 2017

फैजाबाद - चौदहवाँ वित्त गाँव के विकास के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा मवई ब्लाक के लगभग एक दर्जन गाँव के खाता संचालन पर लगी रोक

Ibn24x7news संवाददाता-मो0 आलम शेख फैजाबाद*
फैजाबाद :;--,मवई ब्लाक की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत के चौदहवे वित्त के खातों पर रोक लगा दी गई हैं । जिससे गावो का विकास नही हो पा रहा है । जानकारी के मुताबिक भटमऊ नरायनपुर,जैसुखपुर,नूरपुर,रानीमऊ सहित लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत की विकास निधी पर एडिओ पंचायत मवई अनिल कुमार श्रीवास्तव बिना कारण बताये खाता संचालन पर रोक लगायी गयी है जबकी केन्द्र सरकार ने गाँव के विकास के लिए चौदवाँ वित्त योजना के माध्यम से प्रत्येक गाँव को विकास हेतू धनराशी उपलब्ध करा दी है।चौदवाँ वित्त योजना के संचालन मे मवई विकास खण्ड मे बडी अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है यह है कि जिस भी गाँव के खाते पर रोक लगी है उसका क्या कारण है अगर विगत वित्तीय वर्ष के कार्यो की जाँच मे कुछ अनियमितता मिली है तो उससे सम्बन्धित लोगो पर कार्यवाही के साथ खाता पर रोक लगनी चाहिए अगर सब कुछ सही है तो फिर रोक क्यो?अगर कार्य मे लापरवाही बरती गयी है तो कार्यवाही क्यो नही हुयी?लेकिन यहाँ जाँच के नाम पर खाना पूर्ती व दण्ड देने के नाम पर कमीशन क खेल।जिन गाँव के खाते पर रोक लगाकर विकास कार्य बाधित किए गए है उस गाँव के नागरिक व मजदूर क क्या दोष है ना जाँच न कार्यो क भौतिक सत्यपन हुआ इससे स्पष्ट होता है कि रोक का कारण धन क दुरपयोग।एडिओ पंचायत द्धारा क्रमवार गाँव को चिन्हित करके समय -समय पर खाता संचालन पर रोक लगा दी जाती है।और चढावा के बाद खाता से रोक हटा ली जाती है। कमीशन लेना बहुत आसान होता है खाता संचालन पर रोक लगा के यही कारण है की एडिओ पंचायत द्धारा अपनी मनमानी से खाता पर रोक लगाया जाता है और चढावा के बाद रोक हटा ली जाती है।इस सम्बन्ध मे एडिओ पंचायत अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया 11 पंचायतों के खाते पर रोक जिले से लगी है अन्य सभी गाँव के खाते चालू है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here