सुपौल - बिडिओ ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की अनियमता बर्दास्त नही की जाएगी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 7, 2017

सुपौल - बिडिओ ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की अनियमता बर्दास्त नही की जाएगी

Ibn24x7news रिपोटर ललन कुमार निराला

मरौनाजिला पंचायती राज्य के पत्रांक 1119/17के आलोक में मुख्य्मंत्री सात निश्चय योजना के सफल संचालन हेतु प्रखंड क्षेत्र के सभी गठित वार्ड किर्यावन एवं प्रबन्धन समिति का बैठक टीपीसी भवन में बिडिओ सुशिल कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे गठित समिति के अध्यक्ष ,सचीव को इस योजना को सफल संचालन हेतु विभागीय स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में योजना का अभिलेख आपूर्ति आदेश ,भंडार पंजी आदि से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी गई।

बिडिओ श्री कुमार ने कहा की कार्य में किसी प्रकार की अनियमता बर्दास्त नही की जाएगी।अनियमिता पाये जाने पर बिधिसम्बत करवाई की जाएगी।प्रखंड क्षेत्र के 92वार्ड को चयन किया गया है जिसमे मुख्यमन्त्री के सात निष्चय योजना के तहत गली नाली ,शुद्ध पेय जल,पक्की सड़क आदि का किर्यावन किया जाना है।बैठक में प्रबन्धन समिति के सदस्य सभी पंचायत सचिव पर्वेक्षक शामिल थे।बैठक में सहायक बिरेन्द्र कुमार,पंचायत सचिव हरीलाल राम,सुभास मणि,सतीश राम,दिगम्बर यादव,परमेश्वर साह,हरखू यादव,गंगा यादव,मिथलेश यादव,हलेश्वर यादव,राम बाबू मंडल,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here