सुल्तानपुर - अतिक्रमण के नाम पर ठेले-खोमचे वालो के साथ हो रही है ज्यादती-- - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 15, 2017

सुल्तानपुर - अतिक्रमण के नाम पर ठेले-खोमचे वालो के साथ हो रही है ज्यादती--

Ibn24x7news रिपोर्ट विमल कुमार दूबे सुल्तानपुर

!  उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी नगर श्यामदेव बिष्ट,ई ओ नगर पालिका दुर्गेश्वर तिवारी व् शहर कोतवाल सुरेश मिश्रा टीम के साथ गरीबों के साथ कर रहे हैं ज्यादती।
सुल्तानपुर/जनपद मुख्यालय पर दुकानदारों द्वारा किये गए  अतिक्रमण से नगर के लगभग सभी चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क की पटरियो पर दुकान के सामने 10 फिट तक सजा लेते हैं।रही सही कस्र दुकानदारों व् ग्राहकों द्वारा वहीँ पर खड़े किये जाने वाले उनके दोपहिया वाहन पूरी कर देते हैं।दुकानदारों द्वारा सड़क की दोनों पटरियों पर अवैध रूप से किये जाने वाले अतिक्रमण से हर व्यक्ति को दो-चार होना पड़ता है।सवेरे 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक व् विद्यालयो में होने वाली छुट्टी के समय दोपहर 12 बजे से चार बजे तक पूरा शहर जाम की चपेट में रहता है।अक्सर लोग जाम में फंसकर जूझते नजर आ जाते हैं।इसी जाम की समस्या से निबटने के लिए उपजिलाधिकारी सदर व् क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में ई ओ नगर पालिका,शहर कोतवाल ने टीम के साथ एक अभियान चलाकर व्यस्ततम सड़कों से अतिक्रमण हटवाने का काम कर रहे हैं।किन्तु उनके इस अभियान का असर गरीब ठेले वाले व् खोमचे वालों पर अधिक पड़ा है।ऐसे गरीब लोगों के परिवार फाकाकशी को मजबूर हो गए हैं।हजारों की संख्या में लोगों के बेरोजगार हो जाने से अपराधिक गतिविधियाँ बढ़ जाने का खतरा उतपन्न हो गया है।अधिसंख्य नागरिकों ने चर्चा में बताया की जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान तो काबिले तारीफ है,किन्तु बिना किसी स्थाई योजना के ये कारगर नहीं हो सकता।इस अभियान से प्रभावित होने वालों की रोजी- रोटी छीन जाने से उन्हें मजबूरन जरायम पेशे में उतरना पड़ सकता है,और जनपद में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी।उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी महोदय को स्वत्ह सज्ञान लेकर उजाड़े गए लोगों के लिए उचित स्थान पर बसने की व्यवस्था करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here