इलाहाबाद - सिविल लाइंस में चार सड़कों पर वेंडिंग जोन बनेंगे - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 20, 2017

इलाहाबाद - सिविल लाइंस में चार सड़कों पर वेंडिंग जोन बनेंगे

रिपोर्ट शिव विशाल पाण्डेय IBN24x7News इलाहाबाद

इलाहाबाद - सिविल लाइंस में पटरी दुकानदारों को राहत देने की तैयारी हो चुकी है। इन दुकानदारों को आए दिन उजाड़े जाने से उनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा था। अब इन दुकानदारों के लिए सिविल लाइंस की चार सड़कों पर वेंडिंग जोन बनाने के आदेश का दे दिया गया। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने नगर निगम में हुई वेंडिंग कमेटी की बैठक में यह आदेश दिए।

मेयर ने बैठक में टाउन प्लानर और संबंधित एजेंसी को आदेश दिया कि सिविल लाइंस में चार ऐसे पॉकेट चिन्हित करे जिसे वेडिंग जोन बनाया जा सके। यहां अलग-अलग दुकानदारों को जगह आवंटित की जाएगी। 30 दिसम्बर तक वेंडिंग जोन की जगह तलाश कर सूचित करने का आदेश मेयर ने दिया है। ताकि बेवजह बार-बार पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने से बचाया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया के अलावा पीडब्लयूडी, ट्रेफिक विभाग, एडीए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दो गुणे दो की दुकान आवंटित करने की तैयारी की गई है। मेयर ने टाउन प्लानर से कहा कि चौथा वेंडिंग जोन ऐसे दुकानदारों के लिए बनाएं जो अलग-अलग तरह की छोटी-मोटी चीजें जमीन पर रखकर बेचते हैं। मेहंदी लगाने का काम करने वालों को भी इसी जोन में जगह मिलेगी।
यातायात सुगमता पर भी ध्यान :
वेंडिंग जोन के लिए जगह तलाशने में अफसरों को यह ध्यान भी रखने को कहा गया है कि इससे यातायात बाधित नहीं होने पाए। दकानदारों को हिदायत दी जाएगी कि वे तय भूमि के अंदर और सीमा में ही दुकानें लगाएं।

निगम क्षेत्र के अन्य इलाके में भी योजना :
मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के पांचों जोनों में इसी तरह के अलग-अलग वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे। इससे उन इलाकों के दुकानदारों को सिविल लाइंस तक आने से राहत मिलेगी। इससे सड़क पर ट्रैफिक कम हो सकता है। वहीं, वाहन में खर्च होने वाला ईंधन भी बचेगा।
पटरी दुकानदारों की समस्या देखते हुए मेयर ने उन्हें नए साल में वेंडिंग जोन की सौगात देना तय किया है। हालांकि वेंडिंग जोन के लिए सर्वे का काम उनके पिछ vले कार्यकाल में ही पूरा हो चुका था। पर इसे लागू नहीं किया जा सका था। पर अब पटरी दुकानदारों को सौगात मिलने की आस है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here