पश्चिमी चंपारण बिहार-नही मिला बृधा व विधवा को पेंशन लाभ ।किया प्रदर्शन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, December 9, 2017

पश्चिमी चंपारण बिहार-नही मिला बृधा व विधवा को पेंशन लाभ ।किया प्रदर्शन

IBN24X7NEWS  विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

तीन वर्ष से लाभ से वंचित लाभुक दरबदर भटकने पर है मजबूर


नौतन -- प्रखंड के मंगल पूर गुदरीया पंचायत के वार्ड नंबर 7 मे बृधा व विधवा पेंशन लाभुक को तीन वर्ष बीत जाने पर भी लाभ नसीब नही हुआ । जिसको लेकर लाभ से वंचित लोगो ने पंचायत भवन के प्रांगण मे रोश व्याप्त करते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे पेशन लाभुक गनपत राम भागमनी कुंवर गिरी देवी मंजू देवी शिवपति कुवर नथु सिंह मझरी कुवर लालमती देवी लक्ष्मीना देवी मंगनी यादव कान्ती देवी प्रमोद कुमार मिथिलेश राम आदि लोगो ने बताया कि 26,8,15 से हमलोग को बृधा व विधवा पेंशन लाभ नही मिला है जनप्रतिनिधियो व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट काट कर थक चुके है सरकार सिर्फ गरीबो का शोषण करना जानती है धरातल पर कोई फायदा गरीबो को नही मिला रहा है चुनाव आता है तो सभी जनप्रतिनिधि सरकारी लाभ दिलाने का प्रलोभन देते है और चले जाते है चुनाव बीत जाने के बाद गरीबो का कोई हाल तक नही पुछता । वही पंचायत के वर्तमान मूखीया प्रभु साह से पूछने पर कहते है कि सभी पेशन जिला से लाभुको के खाता मे डाला जाता है ।वही इस संबंध मे स्थानीय बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग  90% लोगो के खाते मे पैसा चला गया है बाकी लोगो के खाते मे भी पैसा जल्द से जल्द चला जाएगा ।गडबडी को सुधारा जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here