सुपौल नीतीश सरकार के बालू, गिट्टी बंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई व तानाशाही रवैये के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई, जिसके बाद मशाल जुलूस निकाला - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 21, 2017

सुपौल नीतीश सरकार के बालू, गिट्टी बंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई व तानाशाही रवैये के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई, जिसके बाद मशाल जुलूस निकाला

रिपोटर ,ललन कुमार निराला

मरौना सुपौल:- प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सरोजाबेला पंचायत के बसबिट्टी चौक से राजद कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को एक मशाल जुलुस निकाला गया। सर्वप्रथम राजद कार्यकर्ताओ द्वारा मौजूदा सूबे की नीतीश सरकार के बालू, गिट्टी बंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई व तानाशाही रवैये के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई, जिसके बाद मशाल जुलूस निकाला
गया। मशाल जुलस में प्रखंड के दर्जनों राजद कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। मशाल जुलुस सिमराहा के बसबिट्टी चौक से निकल कर सरोजा बेला पंचायत के बिभिन्न गांव में घुमाया गया। मशाल जुलूस में शामिल राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि मौजूदा नीतीश की सरकार गरीबो की खून चूसने वाली सरकार है। जबसे नितीश की सरकार आई है तब से बिहार में शिक्षा व्यवस्था चैपट हो गई है। अफसरशाही का साम्राज्य् कायम हो गया है। विद्यालयों में पठ़न-पाठन का कार्य नही हो रहा है। शिक्षको से पढ़ाई के बदले चंद तरह के काम लिया जा रहा है। विद्यालयों में पढ़ाई नही होती जिस वजह से अमीर तबके के बच्चे तो शहर पढ़ने जाते हैं लेकिन गरीबो के बच्चे को देखने वाला कोई भी नही है। कहा कि सरकार द्वारा बालू गिट्टी पर रोक लगाकर गरीब के मुंह से रोटी छिनने का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा की जा रही यह तानाशाही नही चलेगी और गरीब व शोषितों के हक की लड़ाई राजद हमेशा लड़ती  रही है और लड़ती रहेगी। मौके पर माणिक लाल यादव, नीलाम्बर यादव, हरखू यादव, राजेश यादव, प्रदीप यादव, राम प्रसाद ठाकुर, बबलू कुमार, सुभाष यादव, मनीष कुमार, सत्य नारायण यादव, सुनील कुमार, तरुण कुमार, जय कृष्ण यादव, सुरेश यादव, राम जुलुम यादव, देबेन्द्र यादव, भगवान लाल यादव, सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here