पश्चिमी चम्पारण - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 10, 2017

पश्चिमी चम्पारण - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन

             IBN 24×7NEWS  विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार मानवाधिकार (संघ) भारत ने रेड क्राॅस बेतिया के प्रांगण मे बैठक हुआ बैठक के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरैया शहाब ने बताया कि आज देश में आज अलगाववाद आतंकवाद और जातिवाद के कारण देश कमजोर हो रहा है कार्यक्रम का संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशुतोष शरण ने बताया कि मानवाधिकार संगठन बहुत ही संशक्त संस्था हमे इस संस्था द्रारा लोगो पर हो रहे शोषण पर आवाज बुलंद कर उनकी समस्या को दुरूस्त कर सकते है अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा मानवाधिकार सबके लिए खास है नौतन कि पूर्व विद्यायक डाॅ• मनोरमा प्रसाद ने बताया कि मानवाधिकार स्वतंत्रता के साथ ही विकास न्याय और प्रतिष्ठा प्रदान करता है बिहार कि शिक्षा का स्थिति बहुत ही दैनिय है इस कार्यक्रम को संबोधन   जगमोहन कुमार अविनाश हसन जी देवेन्द्र जगमोहन रामचन्द्र इरशाद चिंता देवी ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here