फैजाबाद - रूदौली भेलसर मार्ग पर रुदौली रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रीज पर काम शुरू - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 10, 2017

फैजाबाद - रूदौली भेलसर मार्ग पर रुदौली रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रीज पर काम शुरू

Ibn24x7news संवाददाता-मो0 आलम शेख फैजाबाद


 फ़ैज़ाबाद :;--पूर्व सांसद निर्मल खत्री द्वारा स्वीकृत कराये गए रेलवे ओवर ब्रिज का काम सांसद लल्लू सिंह व विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव के प्रयास से शुरू हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खैरनपुर से हिन्दू इन्टर कालेज के आगे ताजपीरन तक बनेगा ओवरब्रीज।पिलर खुदाई का काम आज शुरू हो गया है।सेतु निगम के सहायक अभियंता सैयद रिज़वान अहमद ने बताया कि रूदौली भेलसर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज लगभग 1037 मीटर लंबा बनेगा  रेलवे क्रासिंग के उत्तर की लंबाई 437 मीटर व् दक्षिण की लंबाई 600 मीटर होगी व् पुल साढ़े सात मीटर चौड़ा बनेगा।उन्होंने बताया कि यातायात के नज़रिए से चार पहिया वाहनों को इस मार्ग पर कल से रोक दिया जायेगा।सिर्फ दुपहिया वाहन ही इस मार्ग पर चलेंगे चार पहिया वाहनों के लिए रॉड डाइवर्जन किया गया है खुदाई काम शुरू हो गया है रोड के किनारे के विधुत पोल हटवाने व् वन विभाग के पेड़ों को कटवाने का भी इस्टीमेट बन चुका है।लगभग एक वर्ष में यह ओवर ब्रिज का काम पूरा होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here