फैजाबाद - बच्चों के साथ कुत्ते खा रहे हैं एमडीएम नौनिहालों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 14, 2017

फैजाबाद - बच्चों के साथ कुत्ते खा रहे हैं एमडीएम नौनिहालों की सेहत से हो रहा है खिलवाड़

Ibn24x7news संवाददाता- मो0 आलम शेख फैजाबाद*

 फैजाबाद :;---शिक्षा क्षेत्र रुदौली अन्तर्गत प्राथमिक विद्दालय  मीनापुर मे एमडीएम की थाली मे बच्चे की जगह खाना कुत्ता खा रहा है अध्यापक देखकर भी कुत्ते को नही भगा रहे है जिससे बच्चों  मे कभी भी संक्रामक रोग सहित अन्य जानलेवा बीमारी फैल सकती है वहीं  स्कूल का गेट इतना जर्जर हो चुका  है कि वह बन्द नही होता है कभी भी गेट गिर सकता है जिससे  कभी भी अन्होनी घटना घट सकती है | जिससे अभिभावकों मे रोष व्याप्त है।                जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र रुदौली अन्तर्गत प्राथमिक विद्द्यालय मीनापुर की दुर्दशा बेहद खराब है स्कूल का मेन  गेट इतना जर्जर हो गया है कि अब बन्द
नही हो रहा है इसी की वजह से आवारा कुत्ते स्कूल के अन्दर दिनभर घूमा
करते हैं और कई आवारा कुत्ते एमडीएएम की थाली मे खाते रहते हैं और यह सब हो रहा है  नौनिहालों का भविष्य सुधारने वाले गुरुजनों की नजर के सामने  फिर भी कोई कुत्ता नही भगा रहा है आराम से कुत्ता थाली मे खापीकर स्कूल
मे टहला करता है स्कूल मे सफाई कर्मी पप्पू के होने के बावजूद भी बड़ी बड़ी
झाडिया उगी हुई हैं और  गन्दगी का अम्बार है वहीं एमडीएम गैस सिलेण्डर के बजाय लकडी पर ही बनता है स्कूल की रसोईया ने बताया कि आजतक सिलेण्डर पर खाना कभी नही बना है खाना लकडी पर ही बनता है अधिकारी आते है जांच कर चले जाते
है आश्वासन देते है शीघ्र सिलेण्डर मिलेगा मगर अभी तक नही मिला|
                                                     इसी तरह प्राथमिक विद्दालय फगौली
 ठकुरान मे  भी बाउन्ड्रीवाल न होने के कारण बाईकों का आवागमन स्कूल परिसर से ही होता है जिससे हर समय खतरा बना रहता है कभी भी
बच्चे चोटिल हो सकते हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि कार्य योजना मे पैसा
आया है मौका मिलने पर शीघ्र बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा| सफाई कर्मी विगत कई वर्षो से नही आ रहा है जिससे चारों ओर गन्दगी का साम्राज्य है सफाई का कार्य स्कूल मे खाना बनाने वाली महिला भक्तिन करती है सफाई कर्मी पप्पू  ने अपनी जगह पर भक्तिन को 500 रुपए महीने पर रखा है
लेकिन भक्तिन ने बताया कि चार साल मे एक महीने 500 रुपए ही मिला है।
एमडीएम गैस सिलेण्डर पर बनने के बजाय लकडी पर बनने की बाबत ग्राम प्रधान विवेक
तिवारी ने बताया कि सिलेण्डर मुहय्या नही है इसी लिए भोजन लकडी पर बनता है ज्यादा हमसे न पूछे आप हमारे अधिकारी नही है मास्टर साहब ही सबकुछ बता सकते हैं ।उक्त सम्बन्ध मे सीएचसी रुदौली चिकित्सक अन्जू
जायसवाल ने बताया कि कुत्ते का स्लाइवा जब जाएगा तो कोई भी जानलेवा बीमारी बन सकती है सफाई बेहद जरूरी है।उक्त सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रुदौली सिरताज अहमद ने बताया कि जांच कर कठोर
कार्यवाही की जाएगी बच्चों की सेहत से खिलवाड बर्दाश्त नही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here