देवरिया - पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी आहुत की गयी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 13, 2017

देवरिया - पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी आहुत की गयी

   Ibn24x7news देवरिया
             अपराध गोष्ठी          

 पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी। जिसमें जनपद में हुई गम्भीर अपराध हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थानों के हेड मोहर्रिर/मुंशी से मालखानों में रखें मालों के सम्बन्ध में व अपराध रजिस्टर के सम्बन्ध में हिदायत किया गया।  विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये।

शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा, गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। गम्भीर मामले जो अनावरण हेतु शेष हैं तथा लावारिश की शिनाख्त नही हो सकी है, उन घटनाओं का अनावरण एवं शिनाख्त कराने के भी निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तार करने, आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।


            *_इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सीताराम, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/बरहज श्री वरूण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री शीतान्शु कुमार, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री संदीप सिंह, सी0ए0 पुलिस अधीक्षक श्री सुकेश्वर नाथ पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक श्री लल्लन यादव, प्रधान लिपिक श्री भुवनेश राय, पीरआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जयशंकर पाण्डेय, पेशकार पुलिस अधीक्षक श्री रामअवध, एवं समस्त प्र्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।_*                           🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here