बगहा - बगहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल विवाह से तबाह हो जाती है दो जिन्दगी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 1, 2017

बगहा - बगहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल विवाह से तबाह हो जाती है दो जिन्दगी

बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट

बगहा - प.च बाल विवाह समाज का एक बहुत बड़ा कोढ़ है। बाल विवाह करने से दो परिवारों की सारी जिन्दगी तबाह व परेशान हो जाती है।बगहा पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने गुरुवार को प्रखंड बगहा दो के जिमरी नौतनवा पंचायत मे जागरुकता शिविर में आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा है।


उन्होंने कहा कि बच्चे व बच्चियां जब तक व्यस्क नहीं हो जाते तब तक उनका विवाह नहीं करें। बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रयास करें।अगर एक पीढ़ी समाज से बहक जाए,तो हमारी आगे की पीढ़ी भी बिगड़ता जायेगा। बाल विवाह से बच्चियों का विकास भी रुक जाता है।इस लिए कम उम्र में बच्चे-बच्चियों की शादी करना कानून अपराध है.।सरकार के द्वारा निर्धारित उम्र सीमा 18 से 21 के बीच ही शादी करें।

और उन्होंने शराब बंन्दी को सफल बनाने और समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करने का लोगों को आह्वान किया।सेमरा, बरियरवा, जिमरी नौतनवा, भरवलिया, गंगवलिया, टिकुलिया तथा चरहीया, के उरांव टोला में लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर दस लोगों को पुलीस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के जागरुकता सभा में रामनगर डीएसपी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, राजकुमार गौतम व समाजिक जनप्रतिनिधि रतन उरांव, राजेश उंराव, जग्रनाथ उंराव, शर्मा उंराव, कैलास राम, बिहारी साह, सुनिता देवी, धनराजी देवी, रमाय उंराव आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here