फैजाबाद - नवागत उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मवई का किया निरीक्षण - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 17, 2017

फैजाबाद - नवागत उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मवई का किया निरीक्षण



*निरीक्षण के बाद बच्चो के साथ फर्श पर बैठकर खाया मिडडेमील का भोजन*

*मीनू के अनुसार भोजन न बनने पर लगाई फटकार*


Ibn24x7news संवाददाता-मो0 आलम शेख फैजाबाद


(फैजाबाद)उप जिलाधिकारी रुदौली पंकज सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय मवई प्रथम व मवई द्वितीय का औचक निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक दीपांकर अनुपस्थित मिले।उप जिलाधिकारी ने विद्यालय पहुँच कर हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन करने के बाद बच्चों के लिये बनने वाले मिडडे मील का मीनू चार्ट देखा ।भोजन की गुड़वत्ता परखने के लिये बच्चों के साथ जमीन पर पालथी मार कर बैठ कर भोजन किया ।मीनू के हिसाब से शनिवार को चावल और प्रोटीन युक्त सब्जी होना चाहिये था लेकिन इसकी जगह पर चावल और बैगन की सब्जी मिली ।उप जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपस्थित अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी और कहा कि भविष्य में यदि मीनू के हिसाब से बच्चो का भोजन नहीं बना तो कार्रवाई की जायेगी।उप जिलाधिकारी ने अपने पास से बच्चों को लड्ड़ू  मंगवाकर बंटवाया।उप जिलाधिकारी ने बताया विद्यालयों की चेकिंग का अभियान जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि अनुपस्थित प्रधानाध्यापक दीपांकर के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा ।उप जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना पर शिक्षकों में हड़कंप मच गया जो अध्यापक इधर उधर मटरगस्ती कर रहे थे वह भाग कर अपने अपने विद्यालय पहुँच कर बच्चो को शिक्षा देने लगे ।अमूमन तीन बजे विद्यालय बन्द करने वाले अध्यापक आज चार बजे तक बच्चों को पढ़ा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here