गोरखपुर - गुलहरिया थाना अंतर्गत चोरी के आभूषण के साथ एक चोर सहित 6 स्वर्णकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, December 16, 2017

गोरखपुर - गुलहरिया थाना अंतर्गत चोरी के आभूषण के साथ एक चोर सहित 6 स्वर्णकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ibn24x7news गोरखपुर

 गुलरिया थाना थानाध्यक्ष ओम हरि बाजपेई के नेतृत्व में चोरी के आभूषणों के साथ 1चोर 6 स्वर्णकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोर इन्हीं स्वर्णकारों के यहां चोरी का आभूषण बेचता था आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी *गणेश प्रसाद साहा* ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि *अमर निषाद* पुत्र लक्ष्मण निवासी हर सेवक पुर नंबर 2 नरिया टोला थाना गुलरिहा गोरखपुर इसकी उम्र मात्र 15 साल है इसके साथ स्वर्णकार *सोनू निषाद* पुत्र स्वर्गीय रामजीत निषाद निवासी हर सेवक पूर् नंबर 2 टोला शिव मंदिर थाना गुलरिया गोरखपुर *गोविंद निषाद* पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकी निषाद निवासी रुस्तमपुर रानी बाग थाना खोराबार गोरखपुर *राजीव वर्मा* पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी गीताप्रेस थाना राजघाट गोरखपुर *अमन वर्मा* पुत्र रामपाल वर्मा निवासी पिपराइच थाना पिपराइच गोरखपुर *गौतम वर्मा* पुत्र रामपाल बाजार थाना खोराबार गोरखपुर *विरेश वर्मा* पुत्र उदई निवासी रजही कैंप थाना खोराबार गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया अमन निषाद के पास से एक अदद मोबाइल एक अदद लैपटॉप तोशिबा दो आदद सोने की अंगूठी 2 लाख 50,000 रुपए नगद सोनू के पास से एक सोने का हार एक नथनी गोविंद के पास से एक जोड़ी पायल चांदी की एक अदद सोने की लॉकेट राजीव के पास से 1  हाथ की पलानी  चांदी की एक जोड़ा कान का झुमका अंगद वर्मा के पास से एक जोडा कान का फूल सोने का एक सोने का झुमका गौतम वर्मा के पास से एक जोड़ी पायल चांदी की 7 अदद बीछुआ चांदी का एक  चोरी की राखी विरेश वर्मा के पास से एक जोड़ी कान की बाली बरामद किया गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने ₹10000 नगद इनाम देने की घोषणा की

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here