फैजाबाद - आज 51 दिन आगनबाड़ी कार्यकत्री का धरना प्रदर्शन परियोजना कार्यालय पर जारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, December 11, 2017

फैजाबाद - आज 51 दिन आगनबाड़ी कार्यकत्री का धरना प्रदर्शन परियोजना कार्यालय पर जारी

संवाददाता-मो0 आलम शेख फैजाबाद

मवई रानीमऊ कार्यालय परियोजना पर लगातार आगनबाड़ी कार्यकत्री का धरना प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष का कहना है की योगी जी और मोदी जी का एक नारा है कि सबका साथ सबका विकास पर आगनबाड़ी बहनो का न तो साथ न तो विकास है मोदी जी कहते है कि बेटी पढाऔ और बेटी बचाओ हम बहनो की इतने कम मानदेय मे बेटी पढाई ज सकती है

 योगी जी जब सरकार बननी थी तब तब योगी जी ने कहा की हमारी सरकार बनने पर सबसे पहले आगनबाड़ी बहनो का ध्यान दिया जायेगा मै अपका सम्मान करती हू पर एक बात कहना चाहिती हू की योगी जी साधू महात्मा हो के झूठ बोलते है आप पर शोभा नही देता ब्लाक पदाधिकारी सतरूपा शुक्ला ने कहा कि आज हम लोगो को 51 दिन हो गया है और अभी तक सरकार को हम लोगो की आवाज सुनाई नही दे रही है उपाध्यक्ष बसन्ती देवी ने कहा कि हमारी मांग हमारी बहने की मांग जब पूरी नही होगी तब हम लोग कलम बन्द हड़ताल पर रहेगी ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि हमारी बहने गुरुवार से क्रमिक अनशन पर है

और हमारा क्रमिक अनशन 14 दिसम्बर तक रहेगा हमारी 13 सूत्रीय मांग को पूरा नही करेगे तब हम लोग 14 दिसम्बर के बाद ब्लाक मवई ब्लाक प्रमुख का धेराव करेगे और समस्त पदाधिकारी का भी और दूसरे दिन तहसील का और विधायक का भी धेराव करेगे इस मौके पर पदाधिकारी वन्दना श्रीवास्तव मिथिलेश यादव  सरोज विश्वकर्मा अंजू आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू कमलेश कुमारी रामावती सधाना देवी संतोष संजीवनी श्री वास्तव  सावित्री देवी विश्वशवेरी तारादेई सुखरानी सुमित्रा लज्जावती मुमताज खान तसनीम शाहीन कैलाशपति मोविया अनीता सुमित्रा सुनीता कलावती प्रभावित विजय लक्ष्मी अंजू लता  हुशनआरा आदि सैकड़ो की संख्या मे उपस्थिति रही

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here