देवरिया - रूद्रपुर विकास कार्यों मे 1नम्बर होगा -लालमती देवी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, December 12, 2017

देवरिया - रूद्रपुर विकास कार्यों मे 1नम्बर होगा -लालमती देवी

Ibn24x7news  रिपोर्ट राजा राम

 
रुद्रपुर की पहली महिला चेयरमैन लालमती देवी पत्नी स्व. वीरेंद्र शर्मा ने मंगलवार को दूधेश्वरनाथ इण्टरमीडिएट कालेज के प्रांगण मे भव्य समारोह मे हजारो नगर वासियों के सामने शपथ ग्रहण लिया ।उन्होने कहाकि रुद्रपुर के विकास कार्यों मे किसी के साथ भेदभाव नही होगा व नगर पंचायत रूद्रपुर सभी सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा उनके साथ 16वार्डो के मनोनीत सभासदों ने भी शपथग्रहण लिया।


नगर पंचायत चुनाव मे काँग्रेस उम्मीदवार लालमती देवी बहू पूर्व चेयरमैन फौजदार शर्मा ने रूद्रपुर टाउन एरिया इतिहास मे पहली बार नगर अध्यक्ष होने का गौरव मिला।नगर चुनाव मे कुल 17 प्रत्याशी थे जिनको पीछे छोड़ती हुई लालमती देवी ने 613 वोटों से विजय पताका फहराया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूद्रपुर SDM रामविलास राम ने नगर अध्यक्ष लालमती देवी व वार्डो के मनोनीत सभासद शिवाला वार्ड से रंजू उपाध्याय,ढेढा स्थान से किरण देवी पत्नी उपेंद्र मास्टर,बरई टोला से जयरतन चौरसिया,आजाद नगर से शाजिया पत्नी कैंसर से,मल्लाह टोली से अंकित मणि त्रिपाठी,दुधेश्वरनाथ वार्ड से मुन्ना यादव,पकडी वार्ड से पंकज पाण्डेय,लाला टोली वार्ड से नीलम देवी पत्नी विजय यादव,चौह्टा वार्ड से अजय जायसवाल ,पूर्वी तिवारी टोला से विष्णु जायसवाल ,मस्जिद वार्ड से सुनील श्रीवास्तव,मछरहट्टा वार्ड से लक्ष्मीना सोनकर , नशहरा वार्ड से उत्तम पाण्डेय,गोला वार्ड से लल्लन गुप्ता,पश्चिमी तिवारी टोला से सत्येन्द्र रावत,भर टोला वार्ड से सौरभ मिश्र को उपस्थित  जनसमूह के सामने कर्तव्य व  गोपनीयता की शपथ खिलायी ।
कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र गुप्ता ने किया।एस डी यम  रामविलास ने कहा कि नगर अध्यक्ष व सभासद जनता के बीच रहकर उनके विकास व सुख दुख मे सहभागी होते है कोई भी पद काफी जिम्मेदारी वाला होता है इसका निर्वहन ईमानदारी व सबको साथ लेकर चलने से ही सम्भव है ।उक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन डॉ रामभरोसा त्रिपाठी ने कहा कि यह कांटों का ताज होता है इसको 5साल तक बहुत सम्भाल कर चलना पड़ता है ।उन्होने कहा लालमती के ससुर फौजदार शर्मा दो बार चेयरमैन पद सुशोभित कर चुके है उन्ही के कार्यकाल मे रुद्रपुर मे गली गली सड़को का विकास हुआ ।उनके कार्यकाल मे काफी विकास कार्य हुए ।उक्त अवसर पर सतासी स्टेट  की कादम्बरी सिंह, अशोक पोद्दार ,बलवंत सिंह,राधेश्याम पाण्डेय,अशोक गुप्ता, विक्कन गिरी,काँग्रेस अध्यक्ष रूद्रपुर रवि गुप्ता,वीरेंद्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा,रूद्रपुर ईओ मुकेश चौधरी व टाउन एरिया स्टाफ उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here