बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
बगहा:-प.च बगहा नगर के नरईपुर हाई स्कूल के ग्राउंड में बगहा 2, नरईपुर क्रिकेट T20 टूर्नामेंन्ट का आयोजन किया गया ।हर्षोल्लास से परिपूर्ण इस क्रिकेट के महापर्व का आयोजन हर साल की भांति एक बार फिर पुनः नरईपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजन किया गया।
क्रिकेट T20 टूर्नामेंन्ट का शुभारंभ 21.11.2017 से 27.11.2017 तारीक तक को सफल बनाने के लिए मौके पर मौजूद नगर परिषद की सभापति महोदया ज़रीना ख़ातून एवं उपसभापति जितेंद्र राव के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंन्ट मैच का रिबन काटकर उद्घघाटन किया गया। उपसभापति श्री राव ने बल्ले से पहली गेंद को मारकर क्रिकेट टुनामेंन्ट का आगाज़ किया।
सभापति महोदया ज़रीना ख़ातून ने अपने संबोधन कही की जिस तरह आज के युवा सभी खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। हम सभी का और बगहा का नाम रौशन करे।हम सभी की शुभकामनाएं आपलोगों के साथ हैं।
क्रिकेट क्लब के स्वागतकर्ता और संचालन,कुशल प्रवक्ता अविनाश दीक्षित,पुष्कर मिश्रा,थे। इस क्रिकेट क्लब के आयोजकर्ता अभिषेक सिंह,अविनाश दीक्षित,रोहित दास,जितेंद्र गुप्ता ,रविरंजन,कुमार कुन्दन,बदन सिंह,पुष्कर मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय मंकु यादव,सूरज कुमार,अजय गुप्ता,शुभभ पांडेय सहित अन्य समस्त नरईपुर क्रिकेट क्लब के गणमान्य भी उपस्थित रहे।और हजारो हजारो की संख्या में दर्शक भी मौजूद थे।
बगहा:-प.च बगहा नगर के नरईपुर हाई स्कूल के ग्राउंड में बगहा 2, नरईपुर क्रिकेट T20 टूर्नामेंन्ट का आयोजन किया गया ।हर्षोल्लास से परिपूर्ण इस क्रिकेट के महापर्व का आयोजन हर साल की भांति एक बार फिर पुनः नरईपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजन किया गया।
क्रिकेट T20 टूर्नामेंन्ट का शुभारंभ 21.11.2017 से 27.11.2017 तारीक तक को सफल बनाने के लिए मौके पर मौजूद नगर परिषद की सभापति महोदया ज़रीना ख़ातून एवं उपसभापति जितेंद्र राव के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंन्ट मैच का रिबन काटकर उद्घघाटन किया गया। उपसभापति श्री राव ने बल्ले से पहली गेंद को मारकर क्रिकेट टुनामेंन्ट का आगाज़ किया।
सभापति महोदया ज़रीना ख़ातून ने अपने संबोधन कही की जिस तरह आज के युवा सभी खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। हम सभी का और बगहा का नाम रौशन करे।हम सभी की शुभकामनाएं आपलोगों के साथ हैं।
क्रिकेट क्लब के स्वागतकर्ता और संचालन,कुशल प्रवक्ता अविनाश दीक्षित,पुष्कर मिश्रा,थे। इस क्रिकेट क्लब के आयोजकर्ता अभिषेक सिंह,अविनाश दीक्षित,रोहित दास,जितेंद्र गुप्ता ,रविरंजन,कुमार कुन्दन,बदन सिंह,पुष्कर मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय मंकु यादव,सूरज कुमार,अजय गुप्ता,शुभभ पांडेय सहित अन्य समस्त नरईपुर क्रिकेट क्लब के गणमान्य भी उपस्थित रहे।और हजारो हजारो की संख्या में दर्शक भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment