देवरिया - घर के अन्दर चल रही नकली तेल फैक्ट्री पर छापा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 16, 2017

देवरिया - घर के अन्दर चल रही नकली तेल फैक्ट्री पर छापा

 रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा IBN24x7 News

लगभग 12,50,000  रूपये की निर्मित व अर्द्धनिर्मित सामाग्री बरामद ,एक अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया । पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को  स्पेशल एसओजी टीम क्षेत्र भ्रमण पर थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चकियवां मोहल्ले में मंगलमपुरम फेस-2 में अनिल प्रसाद केसरी पुत्र रामनाथ केसरी के घर टीम पहुंची।

 जहां पर भारी मात्रा में नकली तेल बनाया जा रहा था जहां पर 01 मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल प्रसाद केसरी पुत्र रामनाथ केसरी, निवासी चकियवां मोहल्ला वार्ड नं0-3, थाना कोतवाली, जनपद
देवरिया बताया। तलाशी लेने पर घर  से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तेल, खाली बोतल रैपर, अबीर गुलाल व बनाने उपकरण बरामद हुए। जिसकी कीमत लगभग 12,50,000 रूपये बतायी गयी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 जिसमें 01 लीटर, 500 एमएल, 200 एमएल तेल की बोतले कीमत लगभग 2,50,000/-रूपये। अर्ध निर्मित तेल 200 लीटर के 02 ड्रम, 15 लीटर के भरे जरकैन  18 अदद खाली बोतलें  01 पिकप, नकली रैपर     05 बोरी, अबीर, गुलाल लगभग 65 बोरी, सील करने वाली मशीन 03 अदद, एक ड्रम निर्मित तेल 200 लीटर, मापक यंत्र इत्यादि।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- में प्रभारी निरीक्षक ईगल टीम श्री प्रदीप शर्मा, कां0 सुदामा यादव, ईगल टीम,
कां0 योगेन्द्र कुमार, ईगल टीम, कां0 चंदन कुमार, ईगल टीम, कां0 अनिल कुमार, ईगल टीम, कां0 मिथिलेश बहादुर सिंह, ईगल टीम, कां0 जन्मेजय राय, ईगल टीम, कां0 महबूब आलम, ईगल टीम, शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here