बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट ibn24x7news
आज दिनांक 07/11/2017 को पुर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत नार्थ बिहार सुगर्स उच्च विद्यालय नरईपुर बगहा 2 प्रांगण में सम्मिलित सभी स्काउट प्रतिभागी एकत्रित हुए एवं आज भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस के अवसर पर श्री केदार नाथ चौबे सदस्य कार्य समिति, प्रधानाध्यापक लालजी यादव एवं DOC स्काउट आद्या शर्मा नें संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी की रवानगी की !रैली का नेतृत्व शिविर प्रधान राजबली यादव नें किया
उक्त रैली बगहा 2 नरईपुर गाँव होते हुए शास्त्री नगर, गाँधी नगर होते हुए बगहा 1 पहुँचा तथा नगर परिषद
बगहा में सभा में तब्दील हो गई तत्पश्चात झन्डोत्तोलन किया गया एवं स्थापना दिवस का स्टीकर सबको लगाकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीटी मैनेजर के नेतृत्व में सभी स्काउट नें कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल एवं पशु चिकित्सालय बगहा 1 में सफाई किया !
उपरोक्त कार्य पहले जिला मुख्यालय में होता था किंतु जिला संगठन आयुक्त नें बताया यह कार्य जिले के सभी क्षेत्रों में करना है !इस पुनीत कार्य को लेकर स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त नागेंद्र नाथ शर्मा, सचिव भोट चतुर्वेदी नें माननीय प्रधानमंत्री के सपना को साकार करने यथा स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर दूरभाष पर बधाई संदेश दिया तथा इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया
इस अवसर पर स्काउट मास्टर सुबोध कुमार मिश्र, प्रo प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद तथा नगर परिषद के सभी कर्मी मौजूद रहे !उपरोक्त सूचना प्रेस मीडिया को स्काउट मास्टर सुनिल कुमार नें दी !प्रतिभागी प्रशिक्षु स्काउट में उच्च विद्यालय नरईपुर, उo उo माध्यमिक विद्यालय, पचरूखा बगहा 2, उच्च विद्यालय हरिनगर, उच्च विद्यालय झरमहवी, मध्य विद्यालय चंद्राहाँ के कुल 68 स्काउट शामिल हुए !
आज दिनांक 07/11/2017 को पुर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत नार्थ बिहार सुगर्स उच्च विद्यालय नरईपुर बगहा 2 प्रांगण में सम्मिलित सभी स्काउट प्रतिभागी एकत्रित हुए एवं आज भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस के अवसर पर श्री केदार नाथ चौबे सदस्य कार्य समिति, प्रधानाध्यापक लालजी यादव एवं DOC स्काउट आद्या शर्मा नें संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी की रवानगी की !रैली का नेतृत्व शिविर प्रधान राजबली यादव नें किया
उक्त रैली बगहा 2 नरईपुर गाँव होते हुए शास्त्री नगर, गाँधी नगर होते हुए बगहा 1 पहुँचा तथा नगर परिषद
बगहा में सभा में तब्दील हो गई तत्पश्चात झन्डोत्तोलन किया गया एवं स्थापना दिवस का स्टीकर सबको लगाकर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीटी मैनेजर के नेतृत्व में सभी स्काउट नें कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल एवं पशु चिकित्सालय बगहा 1 में सफाई किया !
उपरोक्त कार्य पहले जिला मुख्यालय में होता था किंतु जिला संगठन आयुक्त नें बताया यह कार्य जिले के सभी क्षेत्रों में करना है !इस पुनीत कार्य को लेकर स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त नागेंद्र नाथ शर्मा, सचिव भोट चतुर्वेदी नें माननीय प्रधानमंत्री के सपना को साकार करने यथा स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर दूरभाष पर बधाई संदेश दिया तथा इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया
इस अवसर पर स्काउट मास्टर सुबोध कुमार मिश्र, प्रo प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद तथा नगर परिषद के सभी कर्मी मौजूद रहे !उपरोक्त सूचना प्रेस मीडिया को स्काउट मास्टर सुनिल कुमार नें दी !प्रतिभागी प्रशिक्षु स्काउट में उच्च विद्यालय नरईपुर, उo उo माध्यमिक विद्यालय, पचरूखा बगहा 2, उच्च विद्यालय हरिनगर, उच्च विद्यालय झरमहवी, मध्य विद्यालय चंद्राहाँ के कुल 68 स्काउट शामिल हुए !
No comments:
Post a Comment