लखीमपुर खीरी - सपा से लाला का टिकट कटने से समाजवादियों में रोष - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 4, 2017

लखीमपुर खीरी - सपा से लाला का टिकट कटने से समाजवादियों में रोष

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

 बरवर खीरी कस्बा में सपा से लाला हिकमतुलला का टिकट काटकर चंद दिनों पहले  सपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके युसूफ हसन को दिए जाने से बरबर कस्बे व क्षेत्र के समाजवादियों  में रोष व्याप्त है हर किसी के मुंह से यही अल्फाज
निकल रहे हैं कि लाला हिकमत उल्लाह के साथ गलत हुआ है

चाहे वह समाजवादी का हो या चाहे किसी अन्य  दल का. या आम आदमी हो हर किसी को यह कहना है कि जिसने समाजवादी पार्टी में खून पसीना एक कर दिया और जब से समाजवादी पार्टी  ने बर बर कस्बे में जन्म लिया तब से आज तक लाला हिकमतुलला  समाजवादी पार्टी में रहे चाहे पार्टी के लिए कितनी भी विषम परिस्थितियों से गुजरना क्यों न पड़ा हो और गुजरते भी रहे  लाला हिकमत उल्लाह सपा के बरबर के सबसे मजबूत नेता के रूप में पहचाने जाते हैं

जिनकी बरबर कस्बे में ईमानदारी और साफ-सुथरी छवि के नेता भी हैं जो बरबर कस्बे के हर शक्स की जवां बयां कर रही है समाजवादी पार्टी का जब कोई नामलेवा नहीं था  तब लाल   हिकमत अल्लाह ने पार्टी का झंडा उठाया था और आज भी सपा का दामन बड़ी मजबूती से पकड़े हुए हैं यह दर्द हर बरबर क्षेत्रवासी के जुवा पर है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here