Ibn24x7रिपोटरदिवाकर कुमार बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
बगहा:-प.च बगहा पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान NH28B बेतिया बगहा मुख्य मार्ग से चंडाल चौक (रैन बसेरा)के पास आने जाने वाली वाहनों को चेकिंग अभियान चलाया गया। बगहा पठखौली ओपी थानाध्यक्ष द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में 50 वाहन को चेक किया गया और करीब 25 वाहनों का चालान भी काटा गया। सभी वाहनों का कागजाद सहित हेल्मेट ,इनश्योरेंस,प्रदूषण,गाड़ी कागजाद को चेकिंग करते हुए जिनके कागजाद गड़बड़ पाया या कागजाद नही होने पर तो उस वाहनों क़ा चालान काटा गया ।यातायात वाहनों मे सिर्फ दो पहिया वाहन को चेकिंग किया जाता हैं। वही बड़ी घटनाओं को आजम देने वाले अपराधी टेम्पू ,बलोरो आराम से चले जा रहा हैं। आखिरकार इन वाहनों से सुरक्षा एजेसियों का ध्यान कहा हैं जिसके चलते अपराधी कई भी घटना को आजम दे रहे हैं सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में शराब बंदी अभियान चलाया जा रहा हैं बगहा पुलिस जिला के हर थाने में कई न कई रोज दिन शराब तस्करी करने वाले कारोबारियों कई न कई से गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे हैं है ।आखिरकर क्या रही हैं सुरक्षा एजेंसी । इतने मौन क्यो बैठी है। अगर हमारे बिहार सुरक्षा एजेंसी अपनी ड्यूटी ईमानदारीपूर्वक करती है। तो आये दिन बिहार में ऐसी घटना देखने को नही मिलती।
No comments:
Post a Comment