बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार ली रिपोर्ट IBN24x7 News
रामनगर - प.च बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब और बत्तीस पैकेट फ्रुटी विदेशी शराब के साथ चार को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस ने धागंडटोली व बेला गोला हरिजन बस्ती में छापेमारी करके 10 लीटर चुलाई शराब और 50 लीटर कच्चा शराब बरामद करके नष्ट किया है.
छापेमारी के दौरान 2 महिला भी गिरफ्तार की गई है।रामनगर SDPO मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए
बताया है कि गुप्त सूचना पर रामनगर पुलिस ने भगत सिंह चौक से 32 विदेशी फ्रुटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।लगातार हो रही छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मची हुई है।अब सवाल ये उठता है की आखिर इतनी मात्रा में शराब आती कहां से है. और इसका धंधा कौन कर रहा है। इसकी छान बिन किया जा रहा हैं।
रामनगर - प.च बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब और बत्तीस पैकेट फ्रुटी विदेशी शराब के साथ चार को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस ने धागंडटोली व बेला गोला हरिजन बस्ती में छापेमारी करके 10 लीटर चुलाई शराब और 50 लीटर कच्चा शराब बरामद करके नष्ट किया है.
छापेमारी के दौरान 2 महिला भी गिरफ्तार की गई है।रामनगर SDPO मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए
बताया है कि गुप्त सूचना पर रामनगर पुलिस ने भगत सिंह चौक से 32 विदेशी फ्रुटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।लगातार हो रही छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मची हुई है।अब सवाल ये उठता है की आखिर इतनी मात्रा में शराब आती कहां से है. और इसका धंधा कौन कर रहा है। इसकी छान बिन किया जा रहा हैं।

No comments:
Post a Comment