मण्डला(मध्यप्रदेश) - किंगफिशर मल्टीप्लेक्स का हुआ शुभारंभ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 20, 2017

मण्डला(मध्यप्रदेश) - किंगफिशर मल्टीप्लेक्स का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश


मण्डला(मध्यप्रदेश) -अब तक मंडला जिले के लोगों को मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए जबलपुर जाना पड़ता था लेकिन अब मंडला मे भी इसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है शनिवार को मंडला कलेक्टर श्रीमती सूफ़िया फ़ारूक़ी वली के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, होटल और मैरिज लॉन का शुभारंभ हुआ।

शनिवार को किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स की शुभारंभ के कई लोग गवाह बने। पहले प्रीति टाकीज और फिर सुदर्शन टाकीज के बंद होने के बाद करीब एक दसक से अधिक समय तक मंडला के लोगों को एक सिनेमाघर की दरकार
थी जहाँ वे अपने परिवार और मित्रों के साथ फिल्म का आनंद ले सकें। अब इस कमी को पूरा किया है, किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स दो स्क्रीन डिजिटल डॉल्बी सराउंड साउंड सिनेमा ने। किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स के शुभारम्भ अवसर पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। किंगफ़िशर ग्रुप के भी लोगों को मायूस नहीं किया और पूरे दिन फ्री स्क्रीइंग कर इसका आनंद उठाने का मौका दिया।

किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स दो स्क्रीन डिजिटल डॉल्बी सराउंड साउंड सिनेमा में बैठक छमता एक सौ सैतालिस और एक सौ संतानवे है। दोनों सिनेमा में दस–दस रेकलाइनर्स जिनमे लोग आराम से घर की तरह मूवी का आनंद ले सकते है।किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स की दर एक सौ रूपये, डेढ़ सौ रूपये और तीन सौ रूपये है। तीन सौ रूपये दर रेकलाइनर्स की है।

किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स के अलावा इसी बिल्डिंग में ग्रांड किंगफ़िशर होटल, रंगोली रेस्टोरेंट और जलसा बैंक्वेट की भी सुविधा मौजूद है। ग्रांड किंगफ़िशर होटल फुल एयर कंडीशनर होटल है जिसमे अठारह लग्जरी कमरे है। होटल में स्विमिंग पूल की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

एक तय दर पर जल्द ही नगरवासी भी स्विमिंग पूल का उपयोग कर सकेंगे। रंगोली रेस्टोरेंट में लोग एसी में बैठकर शाकाहारी भोजन का जायका ले सकते है। जलसा बैंक्वेट एक बड़ा हॉल है जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके साथ ही शगुन मैरिज लॉन में दो समारोह के लिए सर्वसुविधायुक्त अलग – अलग है दो कारपेट लॉन। किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स शुभारंभ के अवसर पर मण्डला जिले के निवासी काफी संख्या में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here