रिपोर्ट रामकुमार सिंह ibn24x7news कुशीनगर
पडरौना - कसया थाना क्षेत्र के ग्राम डुम्मरभार मे एक परिवार को पुरानी रजीश को लेकर दवग भाई ने बुरी तरह से बहन व मा को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।सुचना देने के बाद भी मौैके पर 100की गाडी न पहुचने का आरोप पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौप कर लगाया है।
उक्त थानाक्षेत्र के सम्बंधित गाव के निवासीनी राजरानी देवी ने पुलिस अधीक्षक को सौपेअपने शिकायती पत्र मे कहा है कि हमारे भाई पुरानी रजीश को लेकर बुरी तरह से मारापीटा,शोरसुन कर जब मेरी मा झगडा छुडाने
पहुची तो दवग भाई ने उसे भी नही छोड़ा,बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया।जिससे दोनो लोग लहुलुहान हो गये।धायल महिलाओ को दवा ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भती कराया गया।दुसरे दिन जब अपनी साइकिल व वैग लेने जानकी नगर पहुची तथा धर वापस जा रही थी तो सोहनरीया गाव के समीप पहुची तो भाई उसकी पत्नी व लडके ने एक बार फिर बेरहमी से बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
100पर फोन कर धटना की जानकारी दी।परन्तु उक्त गाडी नही पहुची।पीडित महिला ने कसया थाने पर पहुँच कर थानाथ्यक्ष से मिलकर धटना की लिखीत तहरीर सौपी।लेकिन मौके पर पुलिस नही पहुची।पुलिस अधीक्षक ने इसे गम्भीरता से लेते हुए थानाथ्यक्ष कसया को निदेश दिया है कि मामले की जाचकर दोषों व्यक्ति यो के विरुद्व विधीक कार्यवाही सुनिश्चित करे।इस बावत पुछे जाने पर थानाथ्यक्ष ने बताया कि मामला सज्ञान मे आया है।जाचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
पडरौना - कसया थाना क्षेत्र के ग्राम डुम्मरभार मे एक परिवार को पुरानी रजीश को लेकर दवग भाई ने बुरी तरह से बहन व मा को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।सुचना देने के बाद भी मौैके पर 100की गाडी न पहुचने का आरोप पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौप कर लगाया है।
उक्त थानाक्षेत्र के सम्बंधित गाव के निवासीनी राजरानी देवी ने पुलिस अधीक्षक को सौपेअपने शिकायती पत्र मे कहा है कि हमारे भाई पुरानी रजीश को लेकर बुरी तरह से मारापीटा,शोरसुन कर जब मेरी मा झगडा छुडाने
पहुची तो दवग भाई ने उसे भी नही छोड़ा,बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया।जिससे दोनो लोग लहुलुहान हो गये।धायल महिलाओ को दवा ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भती कराया गया।दुसरे दिन जब अपनी साइकिल व वैग लेने जानकी नगर पहुची तथा धर वापस जा रही थी तो सोहनरीया गाव के समीप पहुची तो भाई उसकी पत्नी व लडके ने एक बार फिर बेरहमी से बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
100पर फोन कर धटना की जानकारी दी।परन्तु उक्त गाडी नही पहुची।पीडित महिला ने कसया थाने पर पहुँच कर थानाथ्यक्ष से मिलकर धटना की लिखीत तहरीर सौपी।लेकिन मौके पर पुलिस नही पहुची।पुलिस अधीक्षक ने इसे गम्भीरता से लेते हुए थानाथ्यक्ष कसया को निदेश दिया है कि मामले की जाचकर दोषों व्यक्ति यो के विरुद्व विधीक कार्यवाही सुनिश्चित करे।इस बावत पुछे जाने पर थानाथ्यक्ष ने बताया कि मामला सज्ञान मे आया है।जाचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment