देवरिया - गन्ना के समर्थन मूल्य के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने जलाया गन्ना , दिया ज्ञापन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

देवरिया - गन्ना के समर्थन मूल्य के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने जलाया गन्ना , दिया ज्ञापन

रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा ibn24x7news देवरिया

देवरिया । भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को गन्न के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्वि के खिलफ प्रर्दश कर गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए राज्यपाल के नाम का चार सूत्री  ज्ञापन  एसडीएम को सौंपा ।
 बुधवार की दोपहर एक बजे भारतीय किसान यूनियन के मण्डल प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही के नेतृत्व में सुभाष चौंक पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए उन्होनें प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त किया ।

वही राज्यपाल के नाम का पांच सूत्री  ज्ञापन उसडीएम को सौंपा ।
 इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर मण्डल के प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही ने कहा कि उ0प्र0
सरकार द्वारा किसानों के 10 पैसा प्रति किलो गन्ना मूल्य के बढ़ोत्तरी का विरोध करते है प्रदेश की भाजपा सरकार को चाहिए कि गन्ना का समर्थन मल्य 400 रू0 प्रति कुन्टल बढ़ाना चाहिए ।

बैतालपुर में केन्द्र व राज्य सरकारों को अपने चुनावी संकल्प पत्र के अनुसार एक चीनी मिल को लगाना चाहिए । वही कृषि विभाग ने रबी गोष्ठी का आयोलन करते हुए बिना किसानों के करा दिया गया वही पांच लाख रू0 गबन कर दिया  जिसकी जांच होनी चाहिए । जनपद में धान-तौल (क्रय केन्द्र ) को शीध्र चालु करना चाहिए एवम् पीसीएफ के पूर्व में रामपुर एवम् भीमपुर केन्द्रों को शीध्र चालू कराया जाय ।

इस दौरान मारकण्डेय सिंह ,विनोद गुप्ता, नदानन्द यादव , दिग्विजय कुशवाहा , जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता , मोहन चौहान , हरिप्रताप सिंह , सुनील राय , रामनरायन यादव , जयकान शाह ,कैलाश यादव सहित दर्जनों की सूख्या में किसान उपस्थित रहें ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here