बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
चौतरवा - प.च प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा- चौतरवा पंचायत के लगुनाहा गांव स्थित खाकी बाबा परिसर में आयोजित श्री राम विवाह उत्सव व सामूहिक विवाह महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में है। तथा कार्यक्रम को बृहत पैमाने पर संपन्न कराने को लेकर पंडाल निर्माण जोरो पर शुरु है।
खाकी बाबा सेवा आश्रम के व्यवस्थापक व पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्रीराम विवाह उत्सव व सामुहिक विवाह महोत्सव 23 नवम्बर को है। तैयारी अंतिम दौर मे है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब, असहाय, निर्धन परिवार की डेढ दर्जन कुमारी कन्याओ की शादी खाकी बाबा सेवा आश्रम के बैनर तले संपन्न करायी जायेगी।
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि खाकी बाबा परिसर मे रामलीला व रासलीला का आयोजन लगातार जारी है। गौरतलब हो कि लगभग तीस वर्ष पूर्व से श्री राम विवाह उत्सव व सामुहिक विवाह महोत्सव खाकी बाबा परिसर मे संपन्न होते आ रहा है। तथा संस्था के तरफ से वर- वधुयो को उपहार स्वरुप विभिन्न प्रकार की सामग्रियां भेट की जाती है।
वही बडा लगुनाहा गांव स्थित काली माई स्थान मे श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर सामुहिक विवाह महोत्सव संपन्न की जाती है। तथा रात्री मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की काफी धुम रहती है। कार्यक्रम के सफल संचालन मे मैनेजर कुमार जयसवाल, राजेश प्रसाद, प्रिंस कुमार, मो युसूफ, जयश्री प्रसाद, लालमोहन प्रसाद समेत सैकडो नवयुवको का सराहनीय सहयोग भी देखा गया।
चौतरवा - प.च प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा- चौतरवा पंचायत के लगुनाहा गांव स्थित खाकी बाबा परिसर में आयोजित श्री राम विवाह उत्सव व सामूहिक विवाह महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में है। तथा कार्यक्रम को बृहत पैमाने पर संपन्न कराने को लेकर पंडाल निर्माण जोरो पर शुरु है।
खाकी बाबा सेवा आश्रम के व्यवस्थापक व पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्रीराम विवाह उत्सव व सामुहिक विवाह महोत्सव 23 नवम्बर को है। तैयारी अंतिम दौर मे है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब, असहाय, निर्धन परिवार की डेढ दर्जन कुमारी कन्याओ की शादी खाकी बाबा सेवा आश्रम के बैनर तले संपन्न करायी जायेगी।
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि खाकी बाबा परिसर मे रामलीला व रासलीला का आयोजन लगातार जारी है। गौरतलब हो कि लगभग तीस वर्ष पूर्व से श्री राम विवाह उत्सव व सामुहिक विवाह महोत्सव खाकी बाबा परिसर मे संपन्न होते आ रहा है। तथा संस्था के तरफ से वर- वधुयो को उपहार स्वरुप विभिन्न प्रकार की सामग्रियां भेट की जाती है।
वही बडा लगुनाहा गांव स्थित काली माई स्थान मे श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर सामुहिक विवाह महोत्सव संपन्न की जाती है। तथा रात्री मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की काफी धुम रहती है। कार्यक्रम के सफल संचालन मे मैनेजर कुमार जयसवाल, राजेश प्रसाद, प्रिंस कुमार, मो युसूफ, जयश्री प्रसाद, लालमोहन प्रसाद समेत सैकडो नवयुवको का सराहनीय सहयोग भी देखा गया।
No comments:
Post a Comment