फैजाबाद - आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों के धरना स्थल पर समाज सेवी विनोद सिंह ने पहुंच कर मांगे न माने जाने तक पूरा सहयोग का दिया आश्वासन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 16, 2017

फैजाबाद - आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों के धरना स्थल पर समाज सेवी विनोद सिंह ने पहुंच कर मांगे न माने जाने तक पूरा सहयोग का दिया आश्वासन

संवाददाता-मो0 आलम शेख भेलसर IBN24x7News फैजाबाद


भेलसर (फैज़ाबाद)बाल विकाश परियोजना कार्यालय खैरनपुर रूदौली पर आगनबाड़ी कार्यकत्त्रियों व सहायिकाओं का 22 अक्टूबर से जारी धरना प्रदर्शन  आज 25 वें दिन भी जारी।जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी रुदौली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें लिखा है

कि महिला आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्दारा अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन  धरना प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन शासन की तरफ से अभी तक मौके पर कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया  जिससे उसकी निंन्दा की
गई  ज्ञापन के जरिए आंगन वाड़ीकार्य कत्त्रियो का मानदेय 18 हज़ार व सहायिकाओं का 10 हजार करने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।रुदौली ब्लाक में परियोजना कार्यालय का निर्माण हो   सेवा निवृतव के बादपेंशन की व्यवस्था देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ।

मुख्य सेविका के पद पर  शतप्रतिशत प्रमोशन दिया जाए व हाटकुक्ड मिड डे मील का बजट न देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।धरना स्थल पर पहुंचे समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने वहां पर भारी तादाद में मौजूद आंगनवाड़ी कार्य कत्त्रियो व सहायिकाओं के बीच उपस्थित हुए धरना दे महिलाओं के साथ ही जमीन पर बैठ गए और कहा कि अगर शासन ने आप लोगों की उपरोक्त मांगों को शीघ्र ही नहीं माना और विचार न किया तो उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए  कहा कि  आंगनवाड़ी कार्यकत्त्रियो का यह आंदोलन उग्र रूप लेकर रेल व सड़क जाम कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा और विनोद सिंह ने कहा कि हम आप लोगों की जबतक सरकार द्दारा मांग नहीं मानी जाती हम पूरी तरह से आपलोगों के साथ हैं ।

आंगनवाड़ी संघ की अध्यक्ष शशि किरन ने कहा कि हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाती तब तक हम सभी बहनों का धरना प्रदर्शन}जारी रहेगा।  संगठन की महामंत्री नीलम पांडेय ने प्रदर्सनकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही विधानसभा का घेराव किया जायेगा,अब हमारी आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में यह बिगुल बज गया कि जब तक हमारी बहनो की मांगे पूरी नहीं हो जाती किसी भी कीमत पर धरना ख़त्म नहीं होगा।चाहे सरकार सेवा समाप्त कर दे अथवा मानदेय काट दे,हमारी बहने पीछे नहीं हटने वाली।

इस मौके पर पूनम मिश्रा ने कहा दाम नहीं तो काम नहीं।  प्रदर्सन कर्मियों का कहना है कि सरकार ने जो वादा किया था उसके खिलाफ चल रही है और सरकार को इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।अपने 13 सूत्रीय मांगों के साथ आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ  का अनिश्चित कालीन हड़ताल  व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।प्रदशन में सुधा मिश्र,रीता यादव,रेखा पांडेय,मंजू देवी,सर्मा देवी, पूनम मिश्र,सन्ति बर्मा,अनीशा भारती ,किरन बाला,सावित्री दुबे, कृष्णा दुबे ,निशा यादव ,नजमा बनो ,शबनम,अनिशा भारती,शारदा वर्मा, सुनीता,कांति सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्य कत्त्रियाँ उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here