पटना(बिहार) - प्रधानमंत्री के योजनाओ को लेकर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने समीक्षा बैठक की - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

पटना(बिहार) - प्रधानमंत्री के योजनाओ को लेकर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने समीक्षा बैठक की

बिहार पटना से अमन सिंह की रिपोर्ट ibn24x7news

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम की योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की योजना को 54 पैकेज में विभाजित किया गया है। जिसे दो एजेंसियां मिलकर पूरा करेगी ।इसमें 24 पार्ट एनएचएआई और 30 पार्ट पथ निर्माण विभाग के दैनिक डिवीजन के द्वारा पूरा किया जाएगा ।योजनाओं में से कई पार्ट में काम चालू है 14 पैकेज कवर्ड हो गया है।

जबकि 21 पैकेट के संबंध में समीक्षा की जा रही है ।सभी काम मार्च 2018 तक टेंडर की प्रतिक्रिया पूरी कर ली जाएगी
।कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की समस्या है जिसे जल्द ही निपटा लिया जाएगा । वही श्री नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के योजनाओं में कई बड़े पुल हैं ।

जिसमें मोकामा और कोईलवर पुल का काम चालू है ।गांधी सेतु के भी मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है ।उसके अलावा गांधी सेतु के  समानांतर पुल का काम मार्च 2018 तक शुरू करने की कोशिश की जाएगी। वही पूरे बिहार में गंगा नदी पर साहेबगंज से मनिहारी जोड़ने वाला एक पुल कोसी नदी पर बनाने की प्रक्रिया  शुरु कर दी गई है ।सोन नदी पर भी एक पुल बनाया जाएगा जो बिहार को झारखंड से जोड़ेगा ।इसके अलावा बक्सर में एक पुल बनाया जाएगा जो बलिया को जोड़ेगा वही श्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पि एम  के काम की प्रगति तेज हुई है। बचे हुए काम का टेंडर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here