बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्ण हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 1, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्ण हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

रिपोर्ट  दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण


बेतिया:- प.च अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने केरल में हो रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्ण हमले के विरोध में बेतिया नगर के कलेक्ट्रेट चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व नगर मंत्री राजन पासवान ने किया। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य धनंजय कुमार गुड्डू ने कहा कि लक्ष्य विहीन वामपंथी विचारधारा लोकतंत्र के लिए घातक और मानवता के अस्तित्व के लिए बड़ा घातक है। ऐसी विचारधारा का भारत जैसे लोकतांत्रिक देश से अंत जरूरी है।

वामपंथियों ने केरल में संघ परिवार के कार्यकर्ताओं का हत्या जिस क्रूरतापूर्ण से की है, उसे देखकर रूह कांप जाती है। क्योंकि हत्या के दौरान किसी को आसानी से मारा जाता है लेकिन वामपंथियों ने कार्यकर्ताओं को मारा नहीं तिल तिल
कर काटता है,और तड़प तड़प कर लोग अपनी जान गवा देते हैं। वामपंथियों ने जिस की हत्या की उन का कसूर सिर्फ इतना था कि वह वंदे मातरम कहते थे ,राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए काम करते थे, और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं उनके अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता थे। उनका गुनाह इतना था कि वह केरल के विकास की गति को बढ़ाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य विहीन वामपंथी विचारधारा लोकतंत्र के लिए घातक और मानवता के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा है। और अब इसका अंत जरूरी है हम लोकतंत्र के उपासक हैं और संवैधानिक तरीके से अभाविप के कार्यकर्ता क्रूर हिंसा को समाप्त करने तक अभियान जारी रखेंगे।

धरने को संबोधित करते हुए परिषद के राहुल पांडे व नगर मंत्री राजन पासवान ने कहा कि जब-जब वामपंथियों की सरकार रही है तब तब राष्ट्रवादी संगठनों को दबाने के लिए कम्युनिस्ट द्वारा सड़कों पर खून की होली खेली गई है। नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार व रजनीश गोस्वामी ने कहा की कम्युनिस्ट अपनी विचारधारा फैलाने के लिए केरल में शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रहे हैं। क़ेरण के वामपंथी सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। इसके साथ ही नगर सह मंत्री सुनील पासवान लोरिया के नगर संयोजक सुजीत मिश्रा, नरकटियागंज शहर ABVP के नगर मंत्री रौशन कुमार ,एम जे के कॉलेज अध्यक्ष रवि पटेल चनपटिया के नगर मंत्री अमित कुमार ,विकास कुमार, कुणाल कुमार, सुधीर कुमार, अनुराग पांडे ,उत्तम तिवारी आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथियों का खूनी खेल बेनकाब होगया है।

उनके झंडे का लाल रंग बेगुनाह लोगों के खून से रंगा हुआ है ।जिसे देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। केरल की हिंसा मानवता पर कलंक है और संविधान के लिए खतरा है । मौके पर परिषद के दीपक कुमार, शुभम दुबे ,दिलीप कुमार, रामप्रवेश कुमार ,आशीष नेहवाल ,चंदन सैनी ,विवेकानंद कुमार, अरुण यादव, अनुज कुमार ,गुप्ता प्रभात ,कुमार चंद, किशोर कुमार ,राज किशोर कुमार, नागेंद्र दास ,विकी कुमार राधे श्याम कुमार ,चिंटू सिंह आदि  सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here