भेलसर(फैजाबाद) - रुदौली व मवई थाना क्षेत्र मे हुई अलग अलग दुर्घटनाओ में एक महिला सहित दो लोगों की मौत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 26, 2017

भेलसर(फैजाबाद) - रुदौली व मवई थाना क्षेत्र मे हुई अलग अलग दुर्घटनाओ में एक महिला सहित दो लोगों की मौत

रिपोर्ट मो0 आलम शेख IBN24x7 News भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैजाबाद - सीओ सर्किल के रुदौली व मवई थाना क्षेत्र मे  हुई अलग अलग  दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार

 पहली घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई जो  रेलवे ट्रेक पर रविवार को   ड़िहवा जसमण गॉव के समीप एक युवक का छत बिछत शव ग्रामीणों ने देखा और देखते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और यह खबर  जंगल मे आग की तरह फैल गयी धीरे धीरे छेत्रीय लोग  जमा होने लगे वहीं  सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया।

कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान अल्हवाना गॉव निवासी इन्द्र पाल पुत्र बाबादीन 25 के रुप मे हुई है वही मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम को वह घर से ड़िहवा जसमंण निवासी सुन्दर के यहां अपनी  ससुराल आया था और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली है फिलहाल भाई अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।

वहीं  दूसरी घटना मवई थाना क्षेत्र  के बाबा बाजार चौकी क्षेत्र के बिगनियां पुल व ब्नमऊ जंगल के पास घटी जहा पर एक बकरी को बचाने के चक्कर में रुदौली की तरफ से जा रहा टैम्पू यूपी 42 टी 6597 पलट गया  और टैम्पू पर सवार रीता पत्नी राम बरन निवासी सुखनन्दन पुरवा बड़ेला 50  वर्ष की उसी के नीचे दब गयी और  गम्भीर चोटे आई सूचना पर पहुची डायल 100 पुलिस ने महिला को सीएचसी रुदौली ले गयी जहा पर डाक्टर मदन बरनवाल  ने  महिला को मृत घोषित कर दिया

 चौकी प्रभारी रमापति सिंह ने बताया कि मृतक महिला रुदौली से दवा लेकर घर जा रही थी जब टेम्पू मे सवार लोगो के विषय में जानकारी की गई तो  बताया कि पुलिस पहुचने से पहले वह सब जा चुके थे केवल वहां  पर मृतक महिला  ही बची थी जिसे ड़ायल 100 से सीएचसी रुदौली भेजा गया जहां  पर उसको ड़ाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

वही ज्ञात हो कि  रुदौली के नये गंज में 21तारीख दिन मंगलवार को मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल इन्द्रजीत यादव पुत्र रामजंस यादव 50 निवासी सरायं मंझन मजरे बिड़हर की भी इलाज कराने ले जाते हुए   आज रुदौली सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गय।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here