बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
पिपरासी - प.च नेपाल से गंडक नदी के बाढ़ में आये हुए गेंडा को पकड़ने के लिए नेपाल के चितवन पार्क से पाँच हाथियों की टीम पीपरा-पिपरासी तटबंध पर आज पहुँचा है. पिपरासी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि गेंडा को पकड़ने के लिए वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मदनपुर वन क्षेत्र के पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह और पीपरासी प्रखण्ड़ पदाधिकारी रघुवर दास के साथ योजना बनायी गयी है
आगे बताया कि गैंडा पिपरासी दियारा क्षेत्र में कुछ माह से होने का बताया जा रहा है. लोगों के बतलाने पर के
अनुसार गेंडा की गतिविधि पर वनकर्मी नजर टिकाए हुए हैं. मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह के मुताबिक गेंडा की रेस्क्यू कार्य रविवार से शुरू किया जायेगा।
बता दें इस जंगल क्षेत्र से नजदीक मदनपुर, बेलहवा, गोबरहिया आदि गांव काफी नजदीक है. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनीं हैं. उधर गांव के पास गैंडे की चहलकदमी से लोगों मे भय बना हुआ है। जान माल की सुरक्षा को लेकर लोग रतजगा करने को विवश है।इस संबंध में वन प्रमंडल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि गैंडे को रेस्क्यू करने के लिए नेपाल से हाथी स्पोर्ट टीम पहुंच गयी है। वनकर्मियों की टीम गैंडे की खोजबीन शुरू कर दी है।
पिपरासी - प.च नेपाल से गंडक नदी के बाढ़ में आये हुए गेंडा को पकड़ने के लिए नेपाल के चितवन पार्क से पाँच हाथियों की टीम पीपरा-पिपरासी तटबंध पर आज पहुँचा है. पिपरासी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि गेंडा को पकड़ने के लिए वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मदनपुर वन क्षेत्र के पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह और पीपरासी प्रखण्ड़ पदाधिकारी रघुवर दास के साथ योजना बनायी गयी है
आगे बताया कि गैंडा पिपरासी दियारा क्षेत्र में कुछ माह से होने का बताया जा रहा है. लोगों के बतलाने पर के
अनुसार गेंडा की गतिविधि पर वनकर्मी नजर टिकाए हुए हैं. मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह के मुताबिक गेंडा की रेस्क्यू कार्य रविवार से शुरू किया जायेगा।
बता दें इस जंगल क्षेत्र से नजदीक मदनपुर, बेलहवा, गोबरहिया आदि गांव काफी नजदीक है. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनीं हैं. उधर गांव के पास गैंडे की चहलकदमी से लोगों मे भय बना हुआ है। जान माल की सुरक्षा को लेकर लोग रतजगा करने को विवश है।इस संबंध में वन प्रमंडल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि गैंडे को रेस्क्यू करने के लिए नेपाल से हाथी स्पोर्ट टीम पहुंच गयी है। वनकर्मियों की टीम गैंडे की खोजबीन शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment