देवरिया - आकांक्षा समिति के तत्वाधान लोगों ने किया रक्तदान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, November 14, 2017

देवरिया - आकांक्षा समिति के तत्वाधान लोगों ने किया रक्तदान

रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा IBN24x7 News

देवरिया -  आकांक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में प्राप्त हुआ। इस शिविर में लगभग दो दर्जन लोगो ने रक्तदान किया। यह शिविर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित किया गया था।

       आंकाक्षा समिति की अध्यक्षा/पत्नी जिलाधिकारी श्रीमती अलका सागर ने इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में कहा कि आकांक्षा समिति महिलाओं, बच्चो के स्वास्थ्य, शिक्षा व उनके स्वालम्बन के साथ अन्य
सामाजिक गतिविधियों को बढावा देने का कार्य करती है। इन गतिविधियो को सक्रियता से आगे बढाने हेतु यह समिति कार्य करेगी।  जनपद के दुरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से  चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र ही शिविर आयोजित कराया जायेगा।

उन्होने यह भी कहा कि इस शिविर में आकांक्षा समिति के सदस्यों, आगंनबाडी कार्यकर्तियों एवं स्वास्थ्य विभाग का जो भागीदारी व सहभागिता दिखी है, वह प्रशंसनीय है। आगे भी आकांक्षा समिति के आयोजित कार्यक्रमों में इसी तरह के सहयोग की उन्होने अपेक्षा की।


             अध्यक्ष आकांक्षा समिति श्रीमती अलका ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते है। रक्त देने में सभी को आगे आकर व बढ चढकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिये तथा किसी का जीवन बचाने के लिये रक्त दान करना चाहिये। रक्तदान करने वाले लोगो को उन्हाने अपने हाथो से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इसके पूर्व इस शिविर का शुभारम्भ उन्होने फीता काटने के साथ किया।
       आयोजित इस शिविर में आंगनबाडी कार्यकर्तियों ने बढ चढकर प्रतिभाग किया व अपने रक्त का दान किया। रक्त देने वालो में मुख्य रुप से जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पाण्डेय, अरुण कुमार, सुनील कुमार गप्ुता, मधु जायसवाल, सुनीता देवी, मीना जोशी, डिम्पल पाण्डेय, कुसमावती सिंह, मीना शर्मा, अनीता देवी, अनीता यादव, रेखा गुप्ता, दीपशिखा, बिन्दु बरनवाल, लक्ष्मी भारती, संगीता गौड, गुडिया सोनकर, आरती तिवारी आदि शामिल रहे, जिन्होने अपने खून का दान किसी की जान बचाने के लिये किया।
         इस अवसर पर सी0एम0ओ0 डा0 राम निवास, सी0एम0एस0 डा0छोटेलाल, ब्लड बैंक प्रभारी डा0एस0सी0सिंह, डा0एच0के0मिश्र, रेड क्रास सोसाइटी से अखिलेन्द्र शाही, राजेन्द्र बरनवाल, डा0लक्ष्मण मिश्र, आकांक्षा समिति के सदस्यों में मुख्यतः डा0शशिप्रभा, माया त्रिपाठी, भारती शुक्ला, सुशीला विश्वकर्मा, बबीता मिश्रा, पत्नी उप निदेशक कृषि डा0ए0के0 मिश्र आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अरशिया रहमान ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here