देवरिया - कम्युनिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए देवरिया पुलिस की अनोखी पहल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 19, 2017

देवरिया - कम्युनिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए देवरिया पुलिस की अनोखी पहल

रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा IBN24x7 News

सुबह उठकर सड़कों और चौराहों की सफाई कर साफ सुथरा करने वाले ऐसे सफाईकर्मी को पुलिस ने हुनरमंद बनाने का फ़ैसला किया है जिसकी कम्युनिटी दूषित है ।
         जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित मलिन बस्ती में रहने वाला राम अवतार और उसका पुत्र विक्की दोनों सफाईकर्मी हैं । राम अवतार रामनाथ देवरिया मुहल्ले की सफाई करता है तो विक्की सिविल लाइन रोड और कचहरी चौराहा ।

विक्की ने कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट सीपीयू से कम्प्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की थी । यूनिट के कोऑर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी एसपी राकेश शंकर को दी । एसपी ने सफाईकर्मी की इच्छा
को प्रोत्साहित करते हुए उसे कंप्यूटर कोर्स के साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग और शार्ट हैंड टाइपिंग में एडमिशन कराने का फैसला लिया । इसके साथ ही उसके आगे की पढ़ाई के लिए रिलीवर हेल्थ केयर लिमिटेड को प्रायोजक बनाया ।

अब प्रायोजक की सहायता से सफाईकर्मी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगा । एसपी राकेश शंकर ने शहर के कचहरी चौराहे पर सफाईकर्मी विक्की को माला पहनाकर आगे की पढ़ाई के लिए प्रमाण पत्र सौंपा । सफाईकर्मी को प्रमाण पत्र लेते देख जनता में चर्चा का विषय बना रहा । जनता ने पुलिस के इस पहल की सराहना की । इस दौरान एएसपी सुरेन्द्र बहादुर, सीओ सिटी संदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी राय साहब यादव, टीएसआई रामबृक्ष यादव, प्रसन्न श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गिरी, राजेश तिवारी, जेपी वर्मा, प्रभाकर नाथ आदि मौजूद रहे ।
           " कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को प्रायोजक के सहयोग से मदद की जाएगी । ऐसे लोगों को हुनरमंद बनाने की पहल की जा रही है जिससे वो और आगे जा सकें ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here