बाइक सवार युवकों को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, November 28, 2017

बाइक सवार युवकों को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली*

Ibn24x7 रिपोटर.....ललन कुमार निराला

बिहार सुपौल से

निर्मली (सुपौल):- निर्मली थानाक्षेत्र के हरियाही गांव के पास स्थित हर्ष पेट्रोल पंप के पास एनएच 57 पर सोमवार की देर संध्या बाइक सवार दो व्यापारी युवकों पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया और गोली मार दी। गोली लगने से बाईक चला रहा 25 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को तत्काल ही युवक के साथ मौजूद एक अन्य युवक गजेन्द्र कुमार साह व स्थानीय लोगों के सहयोग से निर्मली पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरान्त युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद मेहता ने बताया कि युवक के बाएं जांघ में गोली लगी है और गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक किशनपुर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी सुखदेव मंडल का पुत्र देवीनंद कुमार मंडल बताया जा रहा है। मामले को लेकर किशनपुर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी कैलू साह के पुत्र गजेन्द्र कुमार साह ने निर्मली थाना में आवेदन देते हुए कहा कि हमलोग गिट्टी का कारोबार करते हैं। हमलोग अपने घर से तकादा करने हेतु निकले थे। मधुबनी जिले के भूतहा चौक स्थित संतुष्टि ढाबा के समीप से वापस सरायगढ जाने हेतु एनएच-57 पर पुल के नीचे होकर होकर रोड के बांये तरफ रोड पर चढे तो देखा कि तीन युवक एक लाल रंग की टीवीएस अपाचे बाईक पर बैठक हुए हैं। जैसे ही हमलोग सरायगढ की तरफ आगे बढे तो उक्त बाईक सवार तीनों युवकों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। और ओवरटेक कर अपी बाईक को आगे-पीछे करने लगे और पिस्टल निकाल कर रूकने को कहा। जब हमलोग नहीं रूके तो हरियाही पेट्रोलपंप के समीप पीछा कर रहे उक्त युवकों में से एक युवक ने गोली चला दी। गोली बाईक चला रहे देवीनंद कुमार मंडल के बांये जांघ में जाकर लगी। किसी तरह हमलोग हरियाही स्थित हर्ष पेट्रोल पंप पहुंचे और वहीं से अपने परिजनों को फोन किया। जिसके बाद हमलोग पीएचसी निर्मली पहुंचे। कहा कि तीनों अपराधी युवक अपना मुंह बांधे हुए थे, जिस कारण हमलोग उन्हें पहचान नहीं सके।  मामले को लेकर पूछने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या- 118/017 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here