रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
बाइक सवार व साइकिल सवार मे आमने सामने टक्कर दोनो जख्मी मैलानी खीरी नगर मे शाम लगभग चार बजे मैलानी के मुख्य बाजार की तरफ से बाइक पर सवार लक्की पुत्र राम दास वार्ड नं आठ कस्बा मैलानी निवासी मैलानी तिराहै की तरफ जा रहा था
कि सामने से साइकिल पर सवार पवन कुमार पुत्र राम सेवक उमृ लगभग बीस वर्ष निवासी नकाहघाट थाना मैलानी
जिला खीरी जोकि काली मंदिर मोड के निकट टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार व साइकिल सवार दोनो के चेहरे व सिर मे चोटे आयी घा़यलो को तुंरत राहगीरो ने निजी चिकित्सक के यहॉ भर्ती करा़या टक्कर लगने से बाइक भी छति गृस्त हो गई समाचार लिखे जाने तक दोनो का उपचार निजी चिकित्सक के यहॉ चल रहा था
बाइक सवार व साइकिल सवार मे आमने सामने टक्कर दोनो जख्मी मैलानी खीरी नगर मे शाम लगभग चार बजे मैलानी के मुख्य बाजार की तरफ से बाइक पर सवार लक्की पुत्र राम दास वार्ड नं आठ कस्बा मैलानी निवासी मैलानी तिराहै की तरफ जा रहा था
कि सामने से साइकिल पर सवार पवन कुमार पुत्र राम सेवक उमृ लगभग बीस वर्ष निवासी नकाहघाट थाना मैलानी
जिला खीरी जोकि काली मंदिर मोड के निकट टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार व साइकिल सवार दोनो के चेहरे व सिर मे चोटे आयी घा़यलो को तुंरत राहगीरो ने निजी चिकित्सक के यहॉ भर्ती करा़या टक्कर लगने से बाइक भी छति गृस्त हो गई समाचार लिखे जाने तक दोनो का उपचार निजी चिकित्सक के यहॉ चल रहा था

No comments:
Post a Comment