भेलसर( फ़ैज़ाबाद) - बीस हजार के अंतर्जनपदीय अपराधी को स्वाट सर्विलांस व रुदौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 24, 2017

भेलसर( फ़ैज़ाबाद) - बीस हजार के अंतर्जनपदीय अपराधी को स्वाट सर्विलांस व रुदौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

संवाददाता- मो0 आलम शेख IBN24x7 News भेलसर फैजाबाद


भेलसर( फ़ैज़ाबाद) - प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उपनिरीक्षक  अभिषेक कुमार सिंह मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली जयवीर सिंह मय हमराही, दोनों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घोषित इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व् क्षेत्राधिकारी रूदौली के दिशा निर्देश में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उ0 नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय टीम व  प्रभारी निरीक्षक रूदौली जयवीर सिंह यादव अपने हमराही के 23 नवम्बर को समय 21:15 बजे कोतवाली रुदौली  क्षेत्र  के मड़हा पुल ऐहार मोड़ के पास पुरस्कार घोषित अपराधी सुरेश पासी पुत्र राम सुफल निवासी मंझनपुर थाना खंडासा को ग्रिफ्तार किया है।

उक्त अपराधी द्वारा अपने गैंग के साथ जनपद फ़ैज़ाबाद,बस्ती सहित अन्य जनपदों में लगातार लूट,रोड होल्डअप व् अन्य जघन्य अपराधों को अंजाम दिया गया है,उक्त अपराधी जनपद फ़ैज़ाबाद व् बस्ती से विभिन्न मुकदमो में फरार चल रहा था उक्त अपराधी पर 20,000/- रुपए का पुरस्कार घोषित  किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान गठित टीम के प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उo नि0 अभिषेक सिंह अपने हमराही का0 के के सिंह,विनय कुमार राय,राजेश कुमार यादव,विजेंद्र कुमार,चन्दन प्रसाद,लल्लू यादव,महेश पांडेय,मनीष तिवारी व् प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली जयवीर सिंह यादव मय हमराही उ0 नि0 राम चेत यादव ,का0 आदर्श कुमार व् राघवेंद्र प्रताप सिंह व् का0 चालक  राम विलास द्वारा विगत कई वर्षों में लूट व् जघन्य अपराधों की घटनाओं में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तो,इनामी अपराधियों की तलाश की जा रही थी की मुखबिर की सूचना पर 23 नवम्बर की रात लगभग 21:15 बजे कोतवाली क्षेत्र रूदौली के मड़हा पुल ऐहार मोड़ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एवं 04 अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर व् 100 ग्राम नशीला पावडर व् लूट के 20,000/- रुपए के साथ इनामी अपराधी सुरेश पासी को ग्रिफ्तार किया गया।

उक्त सफलता के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफतार करने वाली टीम को घोषित 20,000/-रुपये इनाम के  अतिरिक्त अलग से पुरस्कार देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here